यूएई से केरल आने वाले व्यक्ति में पाया गया मंकी पॉक्स

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-09-2024
Monkeypox detected in man who came to Kerala from UAE
Monkeypox detected in man who came to Kerala from UAE

 

तिरुवनंतपुरम. केरल में एमपॉक्स का पहला मामला बुधवार शाम को पुष्टि किया गया, जब राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. देश में एमपॉक्स का यह दूसरा मामला है. जॉर्ज ने कहा कि राज्य में व्यापक व्यवस्था की गई है और 14 सरकारी अस्पताल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

जॉर्ज ने कहा, ‘‘लोगों, खासकर विदेश से आने वाले लोगों में कोई लक्षण दिखाई देने पर और उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी होती है, तो पूरे राज्य में अस्पतालों में आइसोलेशन की सभी व्यवस्था की गई है. इससे निपटने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.’’

संयोग से, यह 38 वर्षीय व्यक्ति पिछले सप्ताह यूएई से आया था और उसे संदिग्ध एमपीओएक्स के लिए निगरानी में रखा गया था. कुछ दिनों के बाद, उसे चकत्ते हो गए और बुखार भी हो गया. 16 सितंबर को उसे सरकारी मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसे अलग रखा गया है.

 

ये भी पढ़ें :   शिक्षा और सशक्तिकरण: मुस्लिम महिलाएँ बदल रहीं हैं भारत का भविष्य
ये भी पढ़ें :   मुस्लिम कारीगर कर रहे हैं इस ऐतिहासिक हिंदू मंदिर का जीर्णोद्धार
ये भी पढ़ें :   एक्सक्लूजिव: नसीरुद्दीन शाह बोले, थिएटर में और भी बहुत कुछ है जिसे मैं एक्सप्लोर करना चाहता हूं
ये भी पढ़ें :   आईएनए के डॉ. कासलीवाल ने सुभाष चंद्र बोस के लिए बनाई थी गुरिल्ला युद्ध की रणनीति
ये भी पढ़ें :   दुनिया के 5 सबसे बड़े मदरसे: जहां कुरान, हदीस और आधुनिक शिक्षा का संगम