एलन मस्क का 'एक्स' हुआ डाउन, प्लेटफॉर्म एक्सेस करने में यूजर्स को आई परेशानी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-03-2025
Elon Musk's 'X' went down, users faced problems in accessing the platform
Elon Musk's 'X' went down, users faced problems in accessing the platform

 

नई दिल्ली. एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स सोमवार को भारत समेत दुनियाभर में ग्लोबल आउटेज के चलते डाउन हो गया. एक्स के डाउन रहने से कई यूजर्स माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.

एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, डाउन होने की वजह से लाखों यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा था. कंपनी की ओर से अभी तक इस मेगा आउटेज को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

एक्स दिन में कम से कम 30-40 मिनट तक डाउन रहा, जिसके बाद प्लेटफॉर्म कुछ यूजर्स के लिए काम करने लगा.

प्लेटफॉर्म आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एक्स आउटेज दोपहर करीब 3 बजे अपने पीक पर था.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्या एक्स डाउन है? क्या किसी और को भी इस तरह की परेशानी आ रही है? मैं एक्स पर कमेंट सेक्शन को ओपन नहीं कर पा रहा हूं."

डाउनडिटेक्टर ने एक्स डाउन होने को लेकर यूजर्स की शिकायतों में उछाल की रिपोर्ट की है.

एक्स डाउन होने के चलते यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया साइट के बारे में अपनी शिकायतें दर्ज करवाने के लिए पहुंचे.

डाउनटाइम के दौरान एक्स पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है, जबकि यूजर्स ट्वीट पोस्ट करने या प्लेटफॉर्म पर पेज खोलने में असमर्थ होते हैं.

एक्स को 2022 में मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. हाल ही में टेक अरबपति ने अपने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए टॉप-टायर सब्सक्रिप्शन सर्विस (प्रीमियम प्लस) की कीमतों में 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की. कंपनी ने भारत में नए और मौजूदा दोनों यूजर्स के लिए कीमतों में वृद्धि की. इसमें ग्लोबल मार्केट भी शामिल हैं.

भारत में प्रीमियम यूजर्स अब 1,750 रुपये प्रति माह का भुगतान करते हैं, जो कि वर्तमान में 1,300 रुपये से बढ़कर लगभग 35 प्रतिशत की वृद्धि है.

इसी तरह, सालाना आधार पर, देश में प्रीमियम यूजर्स 18,300 रुपये का भुगतान करते हैं, जो वर्तमान में 13,600 रुपये से बढ़कर 18,300 (लगभग 35 प्रतिशत की वृद्धि) हो गया है.

भारत में, बेसिक टियर सब्सक्रिप्शन दर 243 रुपये और प्रीमियम टियर 650 रुपये बनी हुई है.

अमेरिका में प्रीमियम सर्विस की कीमत 16 डॉलर से बढ़कर 22 डॉलर प्रति माह हो गई है. वार्षिक सदस्यता शुल्क 168 डॉलर से बढ़कर 229 डॉलर हो गया है.