मनोज कुमार के निधन पर छलका जीनत अमान का दर्द

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-04-2025
Zeenat Aman expressed her grief on Manoj Kumar's death
Zeenat Aman expressed her grief on Manoj Kumar's death

 

मुंबई

गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा जीनत अमान ने दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर दुख जताया.  'रोटी, कपड़ा और मकान' में मनोज कुमार के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता के साथ अपनी फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर कर भावनाओं को व्यक्त किया.

'भारत कुमार' के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए जीनत ने लिखा, "मनोज कुमार के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें."
मनोज कुमार और जीनत ने 1974 में बनी फिल्म 'रोटी, कपड़ा और मकान' में मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

इस फिल्म का निर्देशन खुद मनोज कुमार ने किया था. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. 'रोटी, कपड़ा और मकान' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसे पिता के निधन के बाद अपने परिवार की देखभाल करनी पड़ती है.

फिल्म का गाना 'मैं ना भूलूंगा' आज भी फिल्म प्रेमियों की यादों में बसा हुआ है.मनोज कुमार के निधन पर फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शोक जताया.फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई का मानना ​​है कि मनोज कुमार देश के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक थे, जिनका काम आज भी सभी को प्रेरित करता है.

उन्होंने बताया, "इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा एक फिल्म निर्माता होता है. अगर भारत में दस फिल्म निर्माता हैं, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहे हैं, तो वह हमारे सबसे बेहतरीन, सबसे बड़े फिल्म निर्माता और अभिनेता में से एक थे."

राज बब्बर ने दिवंगत अभिनेता के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'भारत रत्न' की मांग करते हुए कहा, "फिल्म इंडस्ट्री ने एक रत्न खो दिया है. मनोज कुमार ने देश की गरिमा को मजबूत करने की दिशा में काम किया, सिनेमा में अपने काम के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दिया.

एक निर्देशक, लेखक और अभिनेता, जिन्होंने देशभक्ति की बात की. वह बहुत महान थे और उन्होंने प्यार के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाई."