'शोमैन' राज कपूर को यंग मैन जुहेब खान का अनोखा ट्रिब्यूट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-12-2024
A young man's unique tribute to 'Showman' Raj Kapoor
A young man's unique tribute to 'Showman' Raj Kapoor

 

अमरोहा

किसी ने सही कहा है अपने भीतर पसंदीदा इंसान या चीजों के लिए बस जज्बा होना चाहिए फिर तो हुनर किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाती है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक यंग मैन ने भी यही मैसेज दिया. राज कपूर की 100वीं जयंती पर शनिवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने कोयले से दीवार पर ‘शोमैन’ के नैन-नक्श को खूबसूरती के साथ उकेरा, जिसे देख लोग हैरत में पड़ गए.

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और अपने पसंदीदा अभिनेता राज कपूर को युवा चित्रकार जुहेब खान ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. कमाल के चित्रकार ने किसी रंग नहीं बल्कि मात्र कोयले से दीवार पर 10 फीट का चित्र बनाया.

कोयले से दीवार पर चित्र बनाने वाले जुहेब खान अमरोही ने कहा, "मैं समसामयिक घटनाओं पर चित्र बनाता हूं और आज दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती है तो इस मौके पर मैंने दीवार पर उनकी चित्र बनाई."

देश की मनोरंजन राजधानी मुंबई में दिवंगत फिल्म निर्माता-अभिनेता राज कपूर के शताब्दी समारोह का शनिवार को कपूर फैमिली ने आयोजन किया. मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में आयोजित होने वाले इस इवेंट में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की.

रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अन्य सहित पूरा कपूर परिवार दिवंगत फिल्म निर्माता को सम्मानित करने के लिए एकजुट हुआ. रेखा, जितेंद्र, संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी और करण जौहर, आमिर खान, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, सनी देओल और बॉबी देओल सहित हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारे पीवीआर इन्फिनिटी मॉल में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
kapoor
भव्य समारोह में आर.के. फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और एनएफडीसी-नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया 'शोमैन' की शताब्दी का जश्न मना रहे.इस उत्सव में 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की 10 फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गई है. इन फिल्मों में 'आग', 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420', 'जागते रहो', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'संगम', 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी' और 'राम तेरी गंगा मैली' जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी.

यह कार्यक्रम न केवल भारतीय सिनेमा में राज कपूर के अद्वितीय योगदान का सम्मान करता है, बल्कि फिल्म उद्योग के दिग्गज लोगों को एक साथ लाता है.राज कपूर का जन्म पेशावर (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था और वह अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के सबसे बड़े बेटे थे.

राज कपूर ने कई फिल्मों में अभिनय किया और उनका निर्माण किया, जिसके लिए उन्हें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार मिले थे. भारत सरकार ने उन्हें 1971 में पद्म भूषण से सम्मानित किया। उन्हें 1988 में सिनेमा में देश का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया था.

 



Rekhta App: Another gift to Urdu lovers
इतिहास-संस्कृति
Rekhta: A story beyond the website
इतिहास-संस्कृति
Astrology in Islamic Viewpoint
इतिहास-संस्कृति