यो यो हनी सिंह की ‘बहादुर महिला’ रिया चक्रवर्ती से मुलाकात, क्या है वजह !

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-12-2024
Yo Yo Honey Singh meets 'brave lady' Rhea Chakraborty
Yo Yo Honey Singh meets 'brave lady' Rhea Chakraborty

 

मुंबई
 
पंजाबी गायक और रैपर यो यो हनी सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ मुलाकात की. जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले गायक हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिया चक्रवर्ती संग खींची गई तस्वीर साझा की.तस्वीर में रिया, हनी सिंह के कंधे पर हाथ रखे हुए दिख रही हैं.
 
रिया को "बहादुर महिला" के रूप में टैग करते हुए हनी सिंह ने लिखा, "वास्तव में बहादुर महिला रिया चक्रवर्ती से मिलना बहुत अद्भुत लगता है."रिया वही हैं जिन पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप था.
 
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 2020 में जुहू स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद, सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के लिए ड्रग का इंतजाम करने और पैसे के लेन-देन का आरोप था.
 
रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को सुशांत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था. मामले में रिया एक महीने तक जेल में थीं। इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
 
जमानत मिलने के बाद रिया ने मनोरंजन की दुनिया में वापसी की और हाल ही में अपना पॉडकास्ट लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के काले दिनों के बारे में खुलकर बात की थी.रिया चक्रवर्ती ने साल 2012 में आई तेलुगू फिल्म ‘तुनीगा तुनीगा’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.
 
फिल्म में रिया के साथ सुमंत अश्विन, नागेंद्र बाबू, प्रभु देवा, सायजी शिंदे अहम भूमिका में नजर आए थे.साल 2013 में फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में रिया के साथ राम कपूर, शाकिब सलीम, प्रबल पंजाबी अहम भूमिका में थे.
 
इसके बाद रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत ‘सोनाली केबल’ में नजर आई थीं।
 
रिया चक्रवर्ती ‘बैंक चोर’, ‘हाल्फ गर्लफ्रेंड’, ‘जलेबी’ और ‘चेहरे’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब वह युवाओं पर आधारित रियलिटी शो ‘रोडीज’ के नए सीजन में नजर आएंगी।
 
--आईएएनएस
 
एमटी/केआर