रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के टूटे रिश्ते की वजह क्या थी?

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-04-2025
What was the reason behind the broken relationship of Ranbir Kapoor and Deepika Padukone?
What was the reason behind the broken relationship of Ranbir Kapoor and Deepika Padukone?

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिश्ता एक समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. दोनों ने अपने करियर की शुरुआत लगभग एक ही समय पर की थी और 2008 में फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' में साथ काम करते हुए उनके बीच प्यार परवान चढ़ा.

पार्टीज़ से लेकर बॉलीवुड के इवेंट्स तक, दोनों को अक्सर साथ देखा गया. दीपिका ने रणबीर के लिए अपनी पीठ पर उनका नाम तक टैटू के रूप में बनवाया था, जो उनके रिश्ते की गंभीरता को दर्शाता है. लेकिन अफसोस, यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और आखिरकार दोनों अलग हो गए.

क्या था ब्रेकअप का कारण?

रणबीर कपूर पर उस समय धोखा देने के आरोप लगे थे। कहा जाता है कि इसी वजह से दीपिका ने उनसे दूरी बना ली. हालांकि रणबीर की मां नीतू कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में इस मुद्दे पर अपनी राय दी थी. उन्होंने साफ किया था कि वह दीपिका के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं कहेंगी.

नीतू ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि रणबीर की बहुत सारी गर्लफ्रेंड्स थीं. मेरी नजर में सिर्फ एक ही थी – दीपिका. लेकिन शायद उनके रिश्ते में कुछ कमी रह गई थी. हर किसी के रिश्ते होते हैं और समय के साथ लोग आगे बढ़ते हैं. अगर वह रिश्ता इतना परफेक्ट होता, तो वह टूटता नहीं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं कभी ये नहीं कहूँगी कि ऐसी लड़की से शादी मत करो या ऐसी गर्लफ्रेंड मत रखो. रणबीर जो भी फैसला लेता है, वह उसका अपना होता है. मैंने बस अपनी राय दी, बाकी फैसला उसी का था.”

अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं

आज रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण दोनों अपनी-अपनी ज़िंदगी में खुश हैं. दीपिका ने अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की है और रणबीर ने आलिया भट्ट से. दोनों जोड़ियों की एक-एक बेटी भी है. वक्त ने पुराने घावों को भर दिया और दोनों सितारे अपनी-अपनी दुनिया में रौशनी की तरह चमक रहे हैं.