अली फजल क्या बोले ‘ रूल ब्रेकर्स’ के बारे में

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 11-02-2025
What did Ali Fazal say about 'Rule Breakers'
What did Ali Fazal say about 'Rule Breakers'

 

मुंबई
 
अभिनेता अली फजल की अपकमिंग फिल्म ‘रूल ब्रेकर्स’ 7 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले अमेरिका में रिलीज के लिए तैयार है. अभिनेता ने बताया कि फिल्म में साहस, एकता और शिक्षा की एक मजबूत कहानी है.
 
अभिनेता ने अपने किरदार के पहले लुक की झलक शेयर की. फिल्म में अली लॉस एंजिल्स के एक तकनीकी विशेषज्ञ की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में उनके किरदार का नाम 'समीर सिन्हा' है.अपनी उत्सुकता को शेयर करते हुए अली ने कहा, "यह फिल्म एक रत्न है और मैं इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं.
 
‘रूल ब्रेकर्स’ सिर्फ एक कहानी नहीं है. यह साहस, एकता और शिक्षा के साथ बनी एक मजबूत कहानी है."उन्होंने कहा, "अमेरिका में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज करना इसे और भी खास बनाता है क्योंकि यह महिलाओं की ताकत के साथ जुड़ा है। मैं फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हूं.”
 
मनोरंजक-ड्रामा ‘रूल ब्रेकर्स’ महिला-केंद्रित फिल्म है और एक ऐसी महिला की कहानी बताती है, जो ऐसे समाज में युवा लड़कियों को शिक्षित करने का साहस करती है, जहां इसे एक विद्रोह के रूप में देखा जाता है.‘रूल ब्रेकर्स’ का निर्देशन ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता बिल गुटेंटैग ने किया है.
 
इस बीच बता दें, 2025 काम के लिहाज से अली के लिए बेहद खास साल है. बॉलीवुड, ओटीटी, हॉलीवुड के साथ उनके पास साउथ के कई प्रोजेक्ट्स हैं.अभिनेता ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बताया था कि 2025 में उन्हें सालों की मेहनत का नतीजा मिलेगा.
 
अपने बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए अली फजल ने कहा था, "2025 में सालों की मेहनत का नतीजा मिलेगा. मैं इस साल जिन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहा हूं, उन्हें लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं,"अली फजल के पास हॉलीवुड फिल्म ‘रूल ब्रेकर्स’ के अलावा अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनो’, ‘मिर्जापुर: द मूवी’ के साथ निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ जैसे प्रोजेक्ट हैं.
 
ओटीटी की बात करें तो अली राज और डीके की पीरियड ड्रामा सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ में नजर आएंगे.फजल के पास आमिर खान की फिल्म ‘लाहौर 1947’ है, जिसमें उनके साथ सनी देओल नजर आएंगे.अली ने प्रोजेक्ट को लेकर बताया था कि उनका हर एक प्रोजेक्ट उन्हें नए तरीके से चुनौती देता है.