विनय सिन्हा का परिवार बोला, ‘अंदाज़ अपना अपना’ की पुनः रिलीज़ हमारे लिए एक भावनात्मक सफर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-04-2025
Vinay Sinha's family said, the re-release of 'Andaz Apna Apna' was an emotional journey for us
Vinay Sinha's family said, the re-release of 'Andaz Apna Apna' was an emotional journey for us

 

नई दिल्ली

हास्य और मनोरंजन से भरपूर 1994 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आई है. दिवंगत निर्माता विनय सिन्हा के परिवार के लिए यह फिल्म का पुनर्स्थापन और रिलीज़ सिर्फ एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं, बल्कि भावनाओं से भरी एक यात्रा रही.

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और परेश रावल जैसे सितारे नजर आए थे. इसे विनय पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया था.

विनय सिन्हा की बेटी प्रीति सिन्हा ने बताया कि फिल्म को प्रसाद फिल्म लैब्स में 4K रिज़ॉल्यूशन और 5.1 डॉल्बी सराउंड साउंड के साथ रीमास्टर और पुनर्स्थापित किया गया है.उन्होंने कहा,“'अंदाज़ अपना अपना' को फिर से रिलीज़ करना हमारे लिए अपने पिता को श्रद्धांजलि देने जैसा है. यह उनकी दृष्टि और उनकी विरासत का सम्मान है. हमने फिल्म की ओपनिंग में एक ऐसा गाना जोड़ा है, जो मूल एल्बम का हिस्सा था लेकिन पहले स्क्रीन पर नहीं आया था.”

साल 1994 में रिलीज़ के बाद से ही विनय सिन्हा ने फिल्म के मूल साउंड और पिक्चर नेगेटिव्स को बेहद सावधानी से संरक्षित कर रखा था.परिवार के अनुसार, सलमान खान ने ही बातचीत के दौरान फिल्म को दोबारा रिलीज़ करने का सुझाव दिया था, जिसके बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई.

सिन्हा के पोते श्रेय ओबेरॉय ने इस प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाई और पूरी बहाली प्रक्रिया की निगरानी की. उन्होंने कहा कि ऑडियो को दोबारा तैयार करना तकनीकी रूप से सबसे बड़ी चुनौती रही क्योंकि मूल ट्रैक में केवल मोनो साउंड मौजूद था, और मल्टी-ट्रैक एलिमेंट्स अनुपलब्ध थे.

प्रसाद लैब्स की टीम ने नए फोली, साउंड इफेक्ट्स और जरूरी ऑडियो एलिमेंट्स को डिजाइन कर मूल पृष्ठभूमि संगीत को बरकरार रखते हुए ऑडियो बहाली की.
फिल्म के मूल साउंड डिज़ाइनर राकेश रंजन ने अंतिम मिक्स को स्वीकृति दी.

कलर ग्रेडिंग के लिए प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर सुनील पटेल को शामिल किया गया, जिन्होंने तकनीकी शुद्धता और कलात्मक दृष्टिकोण के साथ फिल्म के रंगों को पुनर्जीवित किया। फिल्म के ओरिजिनल डीओपी ईश्वर बिदरी का निधन 2020 में हो गया था.

विनय सिन्हा की बेटी नम्रता ने बताया कि उनके पिता, सलीम खान के करीबी मित्र थे, और इसी वजह से सलमान फिल्म से जुड़े. आमिर ने निर्देशक के तौर पर राजकुमार संतोषी का सुझाव दिया था.

नम्रता ने कहा,“शुरुआत में संतोषी जी को लगा कि पापा उन्हें आमिर और सलमान के लिए दो अलग-अलग फिल्में निर्देशित करने को कह रहे हैं. लेकिन जब उन्हें पता चला कि दोनों हीरो एक ही फिल्म में हैं, तो वे बेहद उत्साहित हो गए और उन्होंने निर्देशन स्वीकार कर लिया.”

विनय सिन्हा के बेटे अमोद सिन्हा, जिन्होंने फिल्म में सहायक की भूमिका निभाई थी, ने बताया,“मैंने अपने पिता को इस फिल्म में चार साल तक जी-जान लगाते देखा है. उनकी मेहनत और समर्पण से ही फिल्म 1994 में रिलीज़ हो पाई.”

परिवार ने कहा कि यह पुनः रिलीज़ सिर्फ एक उत्सव नहीं है, बल्कि एक मिशन है— विनय सिन्हा की विरासत को जिंदा रखने का.बयान में बताया गया कि वे अब ‘अंदाज़ अपना अपना 2’ के निर्माण की तैयारी में भी जुटे हैं.

फिल्म का पुनः वितरण सिनेपोलिस इंडिया द्वारा किया गया है और यह भारत भर के सभी प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन में प्रदर्शित की जा रही है.