सालगिरह पर विक्रांत मैसी ने पत्नी को दी बधाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 19-02-2025
Vikrant Massey congratulates wife on anniversary, shares beautiful picture
Vikrant Massey congratulates wife on anniversary, shares beautiful picture

 

मुंबई
 
अभिनेता विक्रांत मैसी शादी की तीसरी सालगिरह का जश्न मना रहे हैं. पत्नी शीतल ठाकुर को बधाई देने के लिए उन्होंने एक खास तस्वीर का सहारा लिया, जिसमें अभिनेता, पत्नी और अपने बेटे वरदान के साथ पोज देते नजर आए. 
 
विक्रांत सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को अक्सर अपने खास पलों से रूबरू कराते रहते हैं. शादी की तीसरी सालगिरह की बधाई देने के लिए उन्होंने एक खूबसूरत फैमिली फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह अपने गोद में वरदान को लिए और उनके बगल में शीतल खड़ी नजर आईं. वहीं, दोनों के माथे पर रोली भी लगी दिखाई दी, जिससे प्रतीत होता है कि वे अपने खास दिन पर भगवान का आशीर्वाद लिए हुए हैं.
 
तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में चंद शब्दों को बटोरकर डाला. उन्होंने लिखा, “शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं शीतू.”
 
इससे पहले विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर पत्नी शीतल ठाकुर के साथ नन्हें वरदान की तस्वीरें शेयर की और उसे ‘वंडरफुल’ बताया था. अपने नन्हें राजकुमार की झलक दिखाते हुए विक्रांत मैसी ने बेटे के पहले जन्मदिन की पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की थीं.
 
शेयर की गई कुल चार तस्वीरों में से पहली और दूसरी में विक्रांत वरदान को गोद में लिए हुए पत्नी शीतल ठाकुर के साथ फोटो खिंचवाते दिखे. दूसरी तस्वीर में विक्रांत अपने बेटे को गोद में लिए हुए मुस्कुराते नजर आए. चौथी तस्वीर में विक्रांत, शीतल और वरदान आसमान की ओर इशारा करते कैमरे में कैद हुए.
 
तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्रांत ने कैप्शन में लिखा था, “सभी लोग हमारे वंडरफुल वरदान को हेलो कहो.”
 
बता दें, विक्रांत और शीतल ने साल 2015 में डेटिंग शुरू की. नवंबर 2019 में उनकी सगाई हुई और दोनों ने 14 फरवरी, 2022 को शादी की थी.
 
विक्रांत मैसी के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 'धूम मचाओ धूम' के साथ करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'लुटेरा', 'दिल धड़कने दो', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 12वीं फेल, 'छपाक' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आए.
 
अभिनेता की पिछली रिलीज गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ थी, जिसमें उनके साथ रिद्धि डोगरा, राशि खन्ना अहम भूमिका में थीं.
 
विक्रांत की अपकमिंग फिल्म 'यार जिगरी' और 'आंखों की गुस्ताखियां' है.