उर्वशी रौतेला 17 करोड़ की कार खरीदने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 13-03-2025
Urvashi Rautela became the first Indian actress to buy a car worth Rs 17 crores
Urvashi Rautela became the first Indian actress to buy a car worth Rs 17 crores

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

 

उर्वशी रौतेला ने लग्जरी रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक मॉडल कार खरीदने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री का रिकॉर्ड बना लिया है.भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी को इस लिमिटेड एडिशन कार को खरीदने के लिए 12.25 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े.

बांग्लादेशी मुद्रा में यह राशि लगभग 170 मिलियन टका के बराबर है.द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उर्वशी से पहले शाहरुख खान, अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, अल्लू अर्जुन और मुकेश अंबानी जैसे सेलिब्रिटीज ने इस मॉडल की कार खरीदी थी, लेकिन वह इस कार को अपनी कारों की सूची में शामिल करने वाली पहली अभिनेत्री हैं.

उर्वशी रौतेला हमेशा किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं, चाहे वह गोल्डन केक काटने का मौका हो, महंगे कपड़े पहनने की बात हो या फिर लग्जरी कार खरीदने की.उनकी हालिया फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

यह तेलुगु भाषा की फिल्म है जिसमें प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेता नन्दमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में हैं और उर्वशी रौतेला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हालांकि, फिल्म के गाने 'दबीडी डीबीडी' पर नृत्य करने के बाद उन्हें विवाद का सामना करना पड़ा, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.