मंजीत ठाकुर
पिछले डेढ़ दशकों में ऐसा सिर्फ तीसरा मौका है जब ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज नहीं हुई हो. 1997में जुड़वां से लेकर 2023में किसी का भाई, किसी का जान तक, सलमान ने ईद को मीठा बनाया है, पर इस बार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ की जोड़ी की टक्कर अजय देवगन से
हिंदी सिनेमा के अगुआ अभिनेताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज की खास तारीखे तय कर रखी हैं. मिसाल के तौर पर, शाहरुख खान अपनी फिल्में दिवाली को रिलीज करते हैं तो आमिर क्रिसमस में अपनी फिल्म रिलीज करते हैं.
लेकिन बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को सबसे अधिक भाता है ईद का दिन. 1990 के दशक से ही, ईद का त्योहार हिंदी ही नहीं, तकरीबन सभी भाषाओं में फिल्म रिलीज के लिए बहुत बढ़िया मौका माना जाता है.
हालांकि, ईद सलमान खान की फिल्म रिलीज का दूसरा नाम बन चुका है. पिछले डेढ़ दशक से हर साल ईद के दिन सलमान खान की एक फिल्म रिलीज होती रही है.क्या यह जानना दिलचस्प नहीं है कि पहली बार ईद पर सबसे पहले कौन सी फिल्म रिलीज हुई थी? कई लोग इसको वॉन्टेड मानते हैं. लेकिन सही जवाब है जुड़वा.
जुड़वा 1997में रिलीज हुई थी. डेविड धवन द्वारा निर्देशित और करिश्मा कपूर और रंभा के साथ उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन इसके उसके बाद ईद पर आई कुछ फिल्मों ने सलमान को अच्छे नतीजे नहीं दिए.
साल 2005में क्योंकि और फिर 2006में आई जानेमन बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में असफल रहीं. दोनों रोमांटिक फिल्में थीं और दोनों उस समय रिलीज हुईं जब सलमान के करियर का बुरा दौर चल रहा था. जानेमन में अक्षय कुमार भी थे लेकिन शाहरुख खान की डॉन की रिलीज भी उसी दिन हुई थी और शाहरुख के सामने सलमान-अक्षय चारों खाने चित्त हो गए थे.
लेकिन, इसके बाद ईद पर जो हुआ उसने इतिहास रच दिया. कामयाबी के लिहाज से सलमान की टिकट खिड़की पर वापसी कराई फिल्म वॉन्टेड ने, जो 2009में आई थी, इस फिल्म ने अंदाजन 100करोड़ रु. कमाए थे.
2010में दबंग ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था और इसने कुल 220करोड़ रु. की कमाई की थी. इस फिल्म के चुलबुल पांडे लोगों के दिलो-दिमाग पर कब्जा कर लिया, जिसके थप्पड़ से नहीं, प्यार से डर लगता था. इस फिल्म के संवाद आज भी लोगों की जबान पर हैं.
2011में करीना कपूर के साथ बॉडीगार्ड रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी परचम लहराया और पिछले रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए सलमान खान ने 234करोड़ रु. बॉक्स ऑफिस से बटोर लिए. 2012में एक बार फिर ईद पर सलमान खान ने कैटरीना कैफ से साथ एक था टाइगर फिल्म को रिलीज किया. यह फिल्म भी जबरदस्त हिट रही और इसने 300करोड़ रु. का कारोबार किया.
2013 में ईद में सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. असल में, 2013 में पूरे साल भर में सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई.शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मसाला एंटरटेनर, चेन्नै एक्सप्रेस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.
लेकिन 2014 में आई किक ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सलमान खान की केमिस्ट्री दिखाई थी. और फिल्म बंपर हिट साबित हुई. किक ने 388करोड़ रु. कमाए थे. यह धूम 3के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी. यह पीके के बाद साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी थी.
2015 की ईद में रिलीज हुई फिल्म में सलमान खान एक बार फिर करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ थे. इस फिल्म को भी दर्शकों ने सिर आंखों पर लिया और फिल्म ने 969 करोड़ रु. कमाए.2016 में ईद के दिन रिलीज हुई फिल्म सुल्तान में सलमान खान पहलवान बने थे जो उनकी तगड़ी बॉडी के साथ मैच भी करती थी. इस फिल्म ने 614 करोड़ रु. का ग्लोबल बिजनेस किया.
लेकिन 2017की ईद सलमान खान के लिए कोई बहुत मीठी साबित नहीं हुई. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने पसंद नहीं किया. बेशक इसने सलमान खान की पिछली फिल्मों के मुकाबले कम कमाई की फिर भी यह 200करोड़ कलेक्शन वाले क्लब में शामिल हुई.
2018की ईद में सलमान खान की रेस-3रिलीज हुई थी. आलोचकों और दर्शकों दोनों ने इस फिल्म को पसंद नहीं किया. लेकिन निर्देशक रेमो डिसूजा का दावा था कि इस फिल्म ने 305करोड़ रु. कमाए हैं. 2019 में ईद के मौके पर सलमान की फिल्म भारत रिलीज हुई थी. सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी, और कतरीना कैफ के साथ एक बार फिर सलमान जादू जगाने में विफल रहे. लेकिन फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 325करोड़ रु. रहा.
2020 का साल ईद के मौके पर खामोशी का साल रहा था. उस बार ईद के मौके पर सलमान ने अपने फैन्स के लिए एक गाना रिलीज किया था. बहरहाल, 2021में सलमान की लंबे समय से प्रतीक्षित फिल्म राधे आई थी. लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा.
2022 के ईद पर सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. बेशक, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने हीरोपंती 2के साथ सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन दर्शकों ने हीरोपंती के हीरो को स्वीकार नहीं किया.
2023 के ईद में एक बार फिर अपने अलग ही अंदाज में सलमान खान ईद पर नमूदार हुए. फिल्म थी किसी का भाई, किसी की जान. सलमान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के बावजूद यह फिल्म अपनी 125करोड़ की लागत (जिसमे सलमान खान की फीस शामिल नहीं है) से थोड़ा ही ज्यादा कमाई कर पाई थी.
इस बार, 2024 की ईद में जो बड़े सितारे सिनेमा के परदे पर टकराने वाले हैं. लेकिन इन दो सितारों में सलमान खान शामिल नहीं हैं.इस ईद बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार- टाइगर श्रॉफ की जोड़ी है. इनके कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं और दोनों एक्शन स्टार फिल्म के प्रमोशन पर काफी मेहनत कर रहे हैं. दूसरी तरफ, अजय देवगन फिल्म मैदान के साथ मैदान मारने आ रहे हैं.
बड़े मियां छोटे मियां में जहां अक्षय और टाइगर का एक्शन, दोनों की कामेडी देखने की उम्मीद है, वहीं मैदान में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाते नजर आएंगे. रहीम को भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है और 1952से 1962के उनके दौर को भारतीय फुटबॉल का सुनहरा समय माना जाता है.
इस बार, बेशक अक्षय-टाइगर-अजय की तिकड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में हो, पर ईद के सुल्तान तो सलमान ही हैं, जो कभी भी ब्लॉक बस्टर के साथ कह सकते हैः टाइगर जिंदा है.
WATCH:-