आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो सिर्फ अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी गायकी की प्रतिभा के लिए भी जानी जाती हैं. ये हसीनाएं कैमरे के सामने जितनी निखरकर नजर आती हैं, माइक के सामने भी उतनी ही कमाल दिखाती हैं. आइए जानते हैं उन टैलेंटेड बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अपनी आवाज़ से भी दर्शकों का दिल जीत लिया.
बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित अपनी खूबसूरती, अदाकारी और डांस से तो दर्शकों के दिलों पर राज करती ही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया है? फिल्म देवदास में उन्होंने 'काहे छेड़ मोहे' गाना खुद अपनी आवाज़ में गाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
आज की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में शुमार आलिया भट्ट न सिर्फ शानदार अदाकारा हैं बल्कि एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. फिल्म हाईवे में उन्होंने 'साहा' गाना गाया था और अपनी सॉफ्ट आवाज़ से सभी को हैरान कर दिया. इसके अलावा उन्होंने 'मैं तेनु समझावां की' का भी बेहद खूबसूरत वर्जन खुद ही गाया था.
परिणीति चोपड़ा ने जब फिल्म मेरी प्यारी बिंदु में 'माना के हम यार नहीं' गाना गाया, तो दर्शकों ने उनकी गायकी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने तेरी मिट्टी और मतलबी यारियां जैसे इमोशनल गानों को भी अपनी आवाज़ दी है, जिसमें उनके सुर और एहसास दोनों झलकते हैं.
श्रद्धा कपूर ने भी अपनी सिंगिंग टैलेंट से सबको चौंकाया है. फिल्म एक विलेन का गाना 'तेरी गलियां' उन्होंने खुद गाया था और यह गाना सुपरहिट हुआ था. उनकी सादगी और मधुर आवाज़ ने उनके फैंस को खूब लुभाया.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. उन्होंने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में, बल्कि इंटरनेशनल म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने ‘इन माय सिटी’, ‘एग्जॉटिक’ (पिटबुल के साथ), और ‘आई कांट मेक यू लव मी’ जैसे गाने गाए हैं. प्रियंका की आवाज़ में आत्मविश्वास और ग्लोबल अपील दोनों झलकते हैं.
इन सभी एक्ट्रेसेस ने यह साबित कर दिया है कि जब बात टैलेंट की आती है, तो वो सिर्फ एक ही क्षेत्र में सीमित नहीं होतीं। एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक, इन हसीनाओं ने अपने टैलेंट से हर जगह छाप छोड़ी है.अगर चाहो तो मैं इन गानों की लिस्ट या यूट्यूब लिंक भी शेयर कर सकता हूँ.