राजन शाही की इफ्तार पार्टी में सितारों का जलवा, रूपाली गांगुली, अनीता राज सहित कई बड़े नाम हुए शामिल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-03-2025
Stars shined at Rajan Shahi's Iftar party, many big names including Rupali Ganguly, Anita Raj attended
Stars shined at Rajan Shahi's Iftar party, many big names including Rupali Ganguly, Anita Raj attended

 

आवाज द वाॅयस/ मुंबई

मशहूर टीवी प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ के सेट पर एक शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस खास मौके पर ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कई सितारे शामिल हुए और अपने खूबसूरत अंदाज से इस शाम को यादगार बना दिया. आइए जानते हैं कि इस इफ्तार पार्टी में कौन-कौन से सेलिब्रिटी नजर आए और उनके लुक्स कैसे रहे.

Many stars including Rupali Ganguly Anita Raj Samridhii Shukla and Rohit Purohit were seen at Rajan Shahi Iftar party

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस पार्टी में बेहद खूबसूरत लाल रंग की साड़ी और हरे ब्लाउज में नजर आईं. इस दौरान वे हाथ जोड़कर दुआ मांगती दिखीं, जिससे उनकी सादगी और ग्रेस झलक रही थी.

अनीता राज (Anita Raj)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मशहूर एक्ट्रेस अनीता राज भी इस इफ्तार पार्टी में शरीक हुईं. उन्होंने येलो सूट पहना हुआ था, जिसमें वे बेहद एलिगेंट नजर आईं.

श्रुति उल्फत (Shruti Ulfat)

टीवी एक्ट्रेस श्रुति उल्फत को इस खास मौके पर पिंक कलर के शरारा सूट में देखा गया. उनका लुक सिंपल और सोबर था, जो पार्टी के माहौल को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित (Samridhii Shukla & Rohit Purohit)

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित नाम समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित ने इस पार्टी में एक साथ एंट्री मारी. रोहित जहां ऑल ब्लैक लुक में हैंडसम दिखे, वहीं समृद्धि इंडियन लुक में बेहद स्टनिंग नजर आईं.

आदिरा रॉय और शिवम खजूरिया (Adrija Roy & Shivam Khajuria)

आदिरा रॉय और शिवम खजूरिया को इस इफ्तार पार्टी में सफेद रंग के आउटफिट में देखा गया. दोनों का यह लुक फैंस को काफी पसंद आया.

अल्का कौशल (Alka Kaushal)

टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस अल्का कौशल भी इस खास मौके पर नजर आईं और अपने स्टाइलिश लुक से सभी का ध्यान आकर्षित किया.

मनीष गोयल और रणदीप राय (Manish Goel & Randeep Rai)

‘अनुपमा’ शो में नई एंट्री लेने वाले मनीष गोयल और रणदीप राय भी इस पार्टी का हिस्सा बने. दोनों सितारों ने इस मौके को खूब एंजॉय किया.

राजन शाही का बयान

राजन शाही ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे इस इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि सभी कलाकार अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर इस खास मौके पर आए. यह हमारे परिवार जैसा माहौल है, जहां सभी मिलकर खुशियां मनाते हैं."

इस इफ्तार पार्टी में टीवी जगत की कई और हस्तियां भी नजर आईं, जिन्होंने इस शाम को और भी खास बना दिया. इस शानदार आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें सितारों की शानदार उपस्थिति को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.