Shura Khan First Pregnancy : Arbaaz Khan and Sshura Khan will have a baby in their house, is it a rumor or true?
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान एक बार फिर पिता बनने वाले है. दरअसल अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. दोनों के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. बी-टाउन के पावर कपल की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें ऐसा दावा किया जा सकता है.
भाईजान बनेंगे चाचू?
कुछ दिनों पहले ईद के मौके पर सलमान खान ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसके बाद से ऐसी अटकले हैं कि अरबाज खान और शूरा खान भाईजान को चाचू बनाने के पूरे मूड में हैं, लेकिन अब कपल के लेटेस्ट वीडियो ने इन अफवाहों को सच साबित कर दिया है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शूरा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.
शूरा खान का बेबी बंप वाला वीडियो वायरल
इन दिनों पिंकविला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अरबाज और शूरा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों मुंबई के एक वूमन हॉस्टिपल के बाहर हाथों में हाथ डाले नजर आए. इस वायरल वीडियो में अरबाज खान अपनी पत्नी का शूरा का हाथ थामा हुए उसकी केयर करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान शूरा ने एक लॉन्ग व्हाइट शर्ट कैरी की है. इसमें बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
पैप्स ने कैमरे में किया कैद
दोनों कपल वायरल वीडियों में गाड़ी से उतरकर क्लीनिक में जाते हुए दिख रहे हैं. जैसे ही अरबाज और शूरा की नजर पैपराजी के कैमरे पर पड़ती है. हमेशा की तरह शूरा छिपने लगती हैं. इतना ही नहीं वीडियो में अरबाज को गुस्से करते हुए भी देखा जा सकता है.