Soha Ali Khan: दूसरे धर्म में शादी करने पर ट्रोल हुईं सोहा अली खान, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 17-04-2025
Soha Ali Khan: Soha Ali Khan was trolled for marrying in another religion, the actress broke her silence
Soha Ali Khan: Soha Ali Khan was trolled for marrying in another religion, the actress broke her silence

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
Soha Ali Khan: सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्हें हिंदू धर्म में शादी करने और बेटा ना होने के चलते आज भी ट्रोल किया जाता है. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी हैरानी होती है.

 
कुणाल खेमू की पत्नी सोहा अली खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो भारत के सबसे फेमस परिवारों में एक पटौदी खानदान की बेटी हैं. सोहा अली खान ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं, लेकिन एक्ट्रेस की फ्लिमों ने फैंस के दिलों में कोई खास छाप नहीं छोड़ी है. वहीं बात अगर सोहा की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने साल 2015 में कुणाल खेमू संग शादी की थी. ये जोड़ी बी टाउन की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती है. हालांकि इस कपल को इंटर रिलीजन शादी करने के चलते आज भी ट्रोल होना पड़ता है, जिसे लेकर सोहा ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा भूी किया है.
 
 ट्रोलिंग पर सोहा का बड़ा खुलासा

सोहा अली खान ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में एक खुलासा करने हुए आपबीती बताई है. स्क्रीन के साथ बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अक्सर अपने निजी फैसलों जैसे हिंदू परिवार में शादी और बेटा न होने के कारण ट्रोल किया जाता है. उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी इनाया की मां बनकर काफी खुश हैं, लेकिन हायर एजुकेटेड लोग भी मानते हैं कि बेटे के बिना उनका जीवन अधूरा है. आगे सोहा कहती हैं कि अभी भी यह भावना बनी हुई है कि उसने किसी को निराश किया है. कुछ लोगों द्वारा उन्हें ट्रोल किए जाने का एक और कारण यह है कि उन्होंने धार्मिक मतभेदों के बावजूद कुणाल खेमू से शादी करने का फैसला किया.
 
फिल्म छोरी-2 में दिखेंगी सोहा

सोहा अली खान ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अपनी एजुकेशन पूरी की है. उन्होंने 'रंग दे बसंती' और 'तुम मिले' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म छोरी-2 की वजह से चर्चा में हैं. वहीं उन्होंने कुछ बुक्स भी लिखी हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने लंबे समय तक एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी. साल 2017 में इस जोड़ी ने अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू का वेलकम किया. अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद भी सोहा और कुणाल एक-दूसरे से काफी प्यार करते हैं और अक्सर अपनी लाइफ की झलकियां भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.