मुंबई. अभिनेत्री सोहा अली खान ने परिवार के साथ शानदार और खुशनुमा वीकेंड मनाया. सोहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी मां शर्मिला टैगोर, पति कुणाल खेमू, भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर खान और बच्चों के साथ यादगार वीकेंड मनाती नजर आईं.
सोहा अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा, “वीकेंड हम सभी चाहते थे.” अभिनेत्री ने प्यारे फैमिली वीडियो में गायक लकी अली का गाना ‘कितनी हसीन जिंदगी’ को जोड़ा.
साझा किए गए वीडियो में पटौदी खानदान का हर सदस्य खूबसूरत और आनंद से भरा पल बिताता नजर आया. शर्मिला टैगोर पोतों तैमूर, जहांगीर, नातिन इनाया के साथ खेलती और बातों में मशगूल नजर आईं.
क्लिप में कुणाल खेमू स्विमिंग पूल में बच्चों के साथ मस्ती करते तो वहीं, पूरा परिवार एक साथ बैठकर गपशप करता नजर आया. डिनर टेबल पर सभी एक साथ खाना खाते भी नजर आए.
शर्मिला टैगोर की लाडली सोहा अली के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हॉरर-थ्रिलर ‘छोरी 2’ में दिखाई देंगी. नुसरत भरुचा स्टारर साल 2021 की फिल्म ‘छोरी’ के सीक्वल में अभिनेत्री अहम रोल में हैं. ‘छोरी 2’ मराठी फिल्म ‘लापाछपी’ की रीमेक है.
पटौदी परिवार 8 दिसंबर को शर्मिला टैगोर के जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने में व्यस्त था, जिससे संबंधित कई पोस्ट करीना और सोहा ने पहले भी शेयर किया था. करीना ने अपनी सास और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था.
बेबो ने इंस्टाग्राम पर दिग्गज अभिनेत्री के साथ एक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर में करीना और शर्मिला मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आई थीं.
अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ खूबसूरत कैप्शन भी दिया था. उन्होंने लिखा था, "अब तक का सबसे कूल गैंगस्टा कौन है? क्या मुझे बताने की जरूरत है? मेरी सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सबसे बढ़िया और बेस्ट हो."