आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
पिछले साल बॉलीवुड में 'पठान', 'जवां', 'डंकी' जैसी लगातार तीन व्यावसायिक सफलताएं देने के बाद शाहरुख खान इस साल बड़े पर्दे से गायब हो गए. लेकिन खबर है कि बॉलीवुड के बादशाह एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. 'द किंग' नाम की फिल्म में शाहरुख के साथ बेटी सुहाना खान काम करेंगी.
शाहरुख के साथ काम करेंगी सुहाना, खबर पुरानी नहीं है, लेकिन ताजा खबरों में सुहाना जिस फिल्म में अभिनय कर रही हैं उसमें एक युवा अभिनेता को जोड़ा गया है. मीडिया के मुताबिक फिल्म 'मुंज्या' से मशहूर हुए युवा अभिनेता अभय वर्मा को 'द किंग' में कास्ट किया गया है.
पहले जब इस फिल्म में लीड रोल के लिए अभिषेक का नाम आया था तो दर्शक झूम उठे थे. अब अभय वर्मा का नाम जुड़ गया. सूत्रों के मुताबिक फिल्म के हीरो 'मुंज्या' फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.
सूत्र ने यह भी बताया कि अभय एक ही फिल्म में शाहरुख और अभिषेक जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका पाकर भी काफी खुश हैं.हालांकि, 'द किंग' में अभय शाहरुख-कन्या के साथ नजर आएंगे या नहीं, यह अभी फाइनल नहीं हुआ है.
फिल्म से जुड़े एक अन्य करीबी सूत्र ने बताया कि 'द किंग' का पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. फिल्म की शूटिंग लोकेशन चुनने के लिए मेकर्स ने देश-विदेश में खोजबीन शुरू कर दी है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 'द किंग' की शूटिंग इसी साल नवंबर से शुरू हो जाएगी.
वहीं अभिनेता अभय वर्मा को दर्शक इससे पहले 'फैमिली मैन', 'ऐ वतन मेरे वतन' में देख चुके हैं. 'मुंज्या' में अगागोरा अभय के शानदार अभिनय ने फिल्म समीक्षकों का भी ध्यान खींचा.