पैरा-एथलीटों के लिए शाहरुख खान ने पढ़ी दिल छू लेने वाली कविता, सोशल मीडिया पर वायरल 'क्योंकि ये सब समर्थ है'

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 22-11-2023
Shahrukh Khan read a heart touching poem for para-athletes
Shahrukh Khan read a heart touching poem for para-athletes

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में पैरा-एथलीटों की क्षमताओं की प्रशंसा की. अभिनेता ने एक दिल छू लेने वाली और प्रेरक कविता सुनाई जो पैरालंपियनों को समर्पित थी. 
 
शाहरुख खान ने एक समावेशी दुनिया के निर्माण पर भी जोर दिया जहां विशेष योग्यता वाले लोग अपने सपनों को पूरा कर सकें.
 
 
अपने स्टाइलिश नीले ब्लेज़र, जिसे उन्होंने सफेद शर्ट और ग्रे पतलून के साथ जोड़ा था, में बेहद आकर्षक लग रहे शाहरुख ने हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया इवेंट में पहुंचें.
 
जहां उन्होंने पैरा-एथलीटों की सराहना करते हुए शुरुआत की और अपनी कविता के माध्यम से कहा कि विभिन्न खेलों में उनकी जीत से पता चलता है कि वे कितने 'समर्थ' हैं.
 
शाहरुख ऑटोमोबाइल कंपनी की 'समर्थ' पहल को लॉन्च करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में थे, जिसका उद्देश्य देश में विकलांग लोगों के बारे में जागरूकता फैलाना और उन्हें सक्षम बनाना है.
 
एक वीडियो जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें शाहरुख खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है.

“उनकी हर जीत उन्हें बताती है कि वो कितने समर्थ हैं,
चाँद से उठे सबको पता है, कि वो कितने समर्थ हैं,
पानी की गहराईयों को पता है कि वो कितने समर्थ हैं,
चलो इनके मिसाल से दुनिया की सोच बदले,
वह आगे कहते हैं, “चलो, 
एक ऐसी दुनिया बनाए,
जहां ये अपने ख्वाब को खुद पूरा कर पाए,
क्योंकि ये सब समर्थ है”