25 सालों में नहीं बदले शाहरुख खान, कॉलेज के दिनों के दोस्त ने किया खुलासा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-04-2025
Shahrukh Khan has not changed in 25 years, his college friend reveals
Shahrukh Khan has not changed in 25 years, his college friend reveals

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान को लेकर लोगों की दीवानगी आज भी वैसी ही है जैसी पहले थी. 59 साल की उम्र में भी शाहरुख का स्टारडम कम नहीं हुआ है. वे न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि उनकी विनम्रता और इंसानियत की मिसालें भी अक्सर सामने आती रहती हैं.

हाल ही में अभिनेता राजेश खट्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान से जुड़ी कुछ पुरानी यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि दोनों ने दिल्ली के एक ही कॉलेज में साथ पढ़ाई की थी और तभी से थिएटर में साथ काम किया करते थे.

राजेश ने कहा, "शाहरुख तब भी बहुत व्यावहारिक और जमीन से जुड़े इंसान थे, और आज भी वैसे ही हैं. हमने साथ में कई नाटकों और हिंदू-सिख धारावाहिकों में काम किया है."

राजेश खट्टर और शाहरुख खान ने 2006 की फिल्म ‘डॉन’ में साथ काम किया था. हालांकि, दोनों की जान-पहचान इससे कहीं पहले की है. 1995 की फिल्म ‘ज़माना दीवाना’ के दौरान उनकी मुलाकातें होने लगी थीं क्योंकि राजेश की उस समय की पत्नी नीलिमा अज़ीम उस फिल्म में काम कर रही थीं.

समय के साथ मुलाकातें कम हो गईं, लेकिन राजेश के मुताबिक, "शाहरुख आज भी वैसे ही मिलते हैं जैसे पहले मिला करते थे. उनका व्यवहार, उनकी संवेदनशीलता और पारदर्शिता आज भी वैसी ही है. इतने बड़े स्टार बनने के बावजूद वो कभी बदले नहीं."

शाहरुख के कॉलेज और स्कूल के दिनों के दोस्त ही नहीं, बल्कि गायक पलाश सेन भी उनकी तारीफ करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "शाहरुख का एक्टिंग को करियर बनाना हमारे लिए थोड़ा चौंकाने वाला था, लेकिन मैं जानता था कि वो किसी भी फील्ड में सफल हो सकते थे. मैंने अपने जीवन में इतना बुद्धिमान इंसान बहुत कम देखा है."

शाहरुख खान का यही स्वभाव है जो उन्हें सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी बनाता है.