जयनारायण प्रसाद/ कोलकाता
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डंकी' ने पहले दिन से ही महानगर कोलकाता में अपना जलवा बिखेर रखा है. यह फिल्म इसी 21दिसंबर, 2023 को कोलकाता के ज्यादातर सिनेमा हॉल में रिलीज हुई है. इनमें मल्टीप्लेक्स की तादाद ज्यादा है. दक्षिण और उत्तर कोलकाता के कुछ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी राजकुमार हिरानी निर्देशित 'डंकी' रिलीज हुई है. लेकिन, पहले दिन से ही शाहरुख खान की इस फिल्म को देखने के लिए उनके फैन उतावले हैं.
पहले दिन शाहरुख खान की तस्वीर की उतारी गई आरती
वृहस्पतिवार 21 दिसंबर, 2023 को महानगर कोलकाता में 'डंकी' रिलीज हुई. लेकिन, पहले ही दिन सुबह-सुबह शाहरुख खान के चाहने वाले और प्रशंसक सिनेमा हॉल में उपस्थित होकर उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाई और उनकी पूजा कर सिनेमा हॉल में प्रवेश किया. यह देखने लायक दृश्य था. शाहरुख खान के फैन कतारबद्ध होकर सुबह ही सिनेमा हॉल पर पहुंचे थे और हो-हल्ला मचाते हुए वहां आए. उन लोगों की टिकट पहले से ही बुक थी. अपने प्रिय अभिनेता शाहरुख खान की तस्वीर पर पहले उन्होंने फूल-माला चढ़ाई. फिर, हॉल में प्रवेश किया.
कोलकाता के मल्टीप्लेक्स में 'डंकी' के सभी शो फुल जा रहे हैं
महानगर कोलकाता में प्रायः जितने मल्टीप्लेक्स हैं, सभी में 'डंकी' लगी है. वह भी एक नहीं, चार-पांच शो. सुबह नौ बजे से यह शो शुरू हो जाता है. शाहरुख के फैन अपने परिवार को लेकर 'डंकी' देख रहे हैं और शाहरुख खान की तारीफ के पुल बांध रहे हैं. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए शाहरुख खान के प्रशंसकों में होड़ लगी थी और जिसने यह बाजी जीती, वह शाहरुख खान का 'सबसे बड़ा फैन' निकला. दूसरे दिन भी कोलकाता के सिनेमा हॉलों का लगभग यही हाल था !
'डंकी' में है चार दोस्तों की कहानी
वैसे फिल्म 'डंकी' में लीड रोल अभिनेता शाहरुख खान का है, लेकिन इसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और विक्रम कोचर ने भी खास भूमिका निभाई है. इस फिल्म 'डंकी' की कहानी चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. होता यह है कि पंजाब के एक गांव में चार दोस्त मिलते हैं. बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए वे लंदन जाना चाहते हैं. किसी की मां सिलाई का काम करती है, तो किसी के घर में कोई सिक्योरिटी गार्ड है. इसी बीच उनके बीच 'हार्डी' शाहरुख खान' पहुंचता है. उन सभी को वीसा मिल पाने में दिक्कत आती है, तभी वे 'डंकी रूट' यानी गैर-कानूनी तरीके से लंदन पहुंचना चाहते हैं.
क्या वे 'डंकी रूट' से लंदन पहुंच पाते हैं ! फिल्म 'डंकी' इसी की कहानी है. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म को देखने के लिए कोलकाता के प्रायः सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटरों में लाइन लगी है.
कोलकाता में 'डंकी' देखने के थिएटर में सबसे ज्यादा है सीटों की बुकिंग
कोलकाता में फिल्म 'डंकी' देखने के लिए सिनेमा घरों में सीटों की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई है. कोलकाता में 'डंकी' के लिए सीट-दखल का प्रतिशत 55.25 बताया गया है. उसके बाद हैदराबाद का नंबर आता है. हैदराबाद में 37.75 प्रतिशत सीटें बुक हैं. चेन्नई में 38 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 34 प्रतिशत, दिल्ली-एनसीआर में 31 प्रतिशत, जयपुर में 30 प्रतिशत, मुंबई में 29.75 प्रतिशत और बंगलुरु में 28 प्रतिशत. यह पहले और दूसरे दिन 'डंकी' देखने वालों की रिपोर्ट थी.
कोलकाता में रात के शो में है सबसे ज्यादा भीड़
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' देखने के लिए महानगर कोलकाता में नाइट शो में सबसे ज्यादा भीड़ जा रही है. पहले दिन यानी 21 दिसंबर, 2023 की रात कोलकाता के सभी मल्टीप्लेक्स में 'ड़की' देखने के लिए होड़ मची थी. रिपोर्ट बताती है कि दूसरे दिन भी कोलकाता में 'डंकी' देखने के लिए दर्शकों का यही हाल था.
वर्ष 2023 में शाहरुख खान अभिनीत यह तीसरी फिल्म रिलीज हुई है. वर्ष 2023 में शाहरुख खान अभिनीत यह तीसरी फिल्म रिलीज हुई है. 25 जनवरी, 2023 को शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थीं. 'पठान' 225 करोड़ में बनी थीं.
फिर, आईं 'जवान'. 7 सितंबर, 2023 को 'जवान' रिलीज हुई. 'जवान' का बजट था 300 करोड़. उसके बाद 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डंकी'. इसका बजट है 120 करोड़.
फिल्म 'डंकी' की शूटिंग विदेश और भारत दोनों जगह हुई. राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'डंकी' बनने की घोषणा वर्ष 2022 में हुई थी. लेकिन इसकी शूटिंग उसके बाद शुरू हुई. शूटिंग की शुरुआत कश्मीर से हुई, फिर बुडापेस्ट, लंदन, जेद्दा, दुबई और नियोम में हुई. उसके बाद 'डंकी' के आखिरी हिस्से का काम मुंबई में और अंत हुआ जबलपुर में. राजकुमार हिरानी बुनियादी तौर पर फिल्म के संपादक हैं. पुणे के फिल्म और टेलीविजन संस्थान से फिल्म-संपादन की पढ़ाई करके निकले राजकुमार हिरानी ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'मिशन कश्मीर' (2001) में संपादन का काम किया था.
उसके बाद बतौर निर्देशक राजकुमार हिरानी ने पहली फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' (2003) बनाई. फिर 'लगे रहो मुन्ना भाई' (2006), उसके बाद 'थ्री इडियट' (2009) और फिर 'पीके' (2014) से बॉलीवुड में छा गए.
20 नवंबर, 1962 को नागपुर में जन्मे राजकुमार हिरानी ने अभी तक ग्यारह फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है, साथ में एक दफा राष्ट्रपति पुरस्कार भी. एक बेहतरीन फिल्मकार के लिए गर्व करने के लिए ये पुरस्कार कम नहीं हैं. राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड में अपना झंडा अच्छी तरह गाड़ दिया है.