Saroj Khan Birth Anniversary: Some untold things about the life of the actor and famous choreographer
ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
2000 से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफर कर चुकीं सरोज खान का आज जन्मदिन है. सरोज खान ने बॉलीवुड की हर बड़ी अभिनेत्री को अपने डांस मूव्स पर नचवाया है. माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, ऐश्वर्या जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों ने उन्हें अपना डांस गुरू माना.
40 साल के करियर में सरोज खान ने तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता. प्रोफेशनल लाइफ में सरोज भले ही कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गईं हों लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी तकलीफों से भरी हुई रही. महज 13 साल की उम्र में सरोज खान की शादी हो गई.
सरोज की जिंदगी की कुछ अनकही बातें
सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल था. सरोज के पिता का नाम किशनचंद सद्धू सिंह और मां का नाम नोनी सद्धू सिंह था. विभाजन के बाद सरोज खान का परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया. सरोज ने महज 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
स्कूल जाने की उम्र में सरोज ने सोहनलाल से शादी कर ली थी. उस वक्त वे नहीं जानती थीं कि सोहनलाल पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता हैं. दोनों की उम्र में 30 साल का फासला था. शादी के वक्त सरोज की उम्र 13 साल थी.
1974 में आई 'गीता मेरा नाम' पहली फिल्म थी, जिसमें सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. 'मिस्टर इंडिया' में हवा-हवाई (1987) और 1988 में आई 'तेजाब' में एक दो तीन डांस नंबर ने सरोज खान की किसम्त बदल दी. इसके बाद सरोज खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक डांस नंबर दिए. उन्होंने बड़ी हीरोइनों को अपनी ऊंगलियों पर नचाया.
इस बेहतरीन कोरियोग्राफर को सिर्फ़ डांस के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि उन्होंने अपने शानदार एक्सप्रेशन से भी लोगों का दिल जीता है, जो उनके डांस मूव्स में चार चांद लगा देते हैं. डांस करते समय उनके आकर्षक और आकर्षक एक्सप्रेशन के कारण उन्हें कई लोगों ने एक्सप्रेशन क्वीन माना है.
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों को शानदार अभिनय करने के लिए प्रेरित करने के कारण उन्हें बॉलीवुड की "क्वीन मेकर" भी माना जाता है.
सरोज खान ने जब पहले बेटे को जन्म दिया तब उन्हें अपने पति की पहली शादी के बारे में पता चला. 1965 में उनकी दूसरे बच्चे का जन्म हुआ, जो 8 महीनों बाद ही गुजर गया. जब सोहनलाल ने सरोज के दोनों बच्चों को अपना नाम देने से इनकार किया तब दोनों की राहें अलग हो गईं. दोनों की शादी महज 4 साल ही चली.
इस्लाम कबूलने को लेकर एक बार सरोज खान ने कहा था कि 'मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम अपनाया था. मुझे इस्लाम धर्म से प्रेरणा मिलती है. मुझपर कोई दवाब नहीं था.'
सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किए गए हिट गाने:
• काटे नहीं काटे ते- 1987 की फिल्म मिस्टर इंडिया में श्री देवी को नीली साड़ी में दिखाने वाला यह लोकप्रिय गाना आज भी याद किया जाता है. सरोज और श्रीदेवी के साथ मिलकर हमेशा जादू बिखेरने वाले डांस परफॉर्मेंस में मास्टरफुल कोरियोग्राफी दिखाई देती थी.
• एक दो तीन: 1998 की फिल्म तेजाब का एक हिट गाना जिसमें माधुरी सरोज खान से सीखी गई शैलियों में नृत्य करती हुई दिखाई देती हैं.
• निंबूड़ा निंबूड़ा: 1999 की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का यह गाना सरोज और अभिनेत्री ऐश्वर्या दोनों के करियर का एक मील का पत्थर नृत्य गीत था. इस गाने में सरोज खान की अविश्वसनीय कोरियोग्राफी दिखाई देती है.
• ये इश्क हाय: करीना कपूर के साथ इस यादगार गाने की कोरियोग्राफी के लिए सरोज खान ने तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.
सरोज खान का जन्म 22 नवंबर 1948 को मुंबई, भारत में हुआ था और 3 जुलाई 2020 को अचानक हृदय गति रुकने से उनकी अंतिम सांस ली और 71 वर्ष की आयु में मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में उनका निधन हो गया.
वह 40 से अधिक वर्षों के करियर के साथ बॉलीवुड की पहली महिला कोरियोग्राफर थीं. उन्होंने मुख्य रूप से मुर्जा नामक नृत्य शैली में अपने कौशल के लिए ध्यान आकर्षित किया है.