सारा अली खान ने अपनी 'सोल सिस्टर' के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे में किए दर्शन

Story by  संदेश तिवारी | Published by  [email protected] | Date 13-05-2024
Sara Ali Khan visited Bangla Sahib Gurudwara with her 'soul sister'
Sara Ali Khan visited Bangla Sahib Gurudwara with her 'soul sister'

 

मुंबई. जेन-जेड अभिनेत्री सारा अली खान ने सोमवार को अपनी जिगरी दोस्त के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन किए. हाल ही में फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में अभिनय करने वाली सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी सबसे अच्छी दोस्त सारा वैसोहा की पोस्ट को फिर से शेयर किया, जहां दोनों को सफेद एथनिक सूट में देखा जा सकता है.

वैसोहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में गुरुद्वारे की अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर की. 'केदारनाथ' फेम दिवा ने भी अपने अकाउंट पर अपने फैंस के लिए अपनी यात्रा की तस्वीर शेयर की.

12 अगस्त 1995 को जन्‍मीं सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. सारा ने 2018 में अभिषेक कपूर की रोमांटिक फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस ने एक हिंदू लड़की की भूमिका निभाई है, जिसे एक मुस्लिम लड़के (सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत) से प्‍यार हो जाता है.

सारा पिछली बार 'मर्डर मुबारक' में नजर आई थीं. इसमें सारा अली खान के अलावा विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिकाओं में हैं.

उनकी अगली फिल्म 'मेट्रो... इन दिनो', 'स्काई फोर्स' और 'ईगल' पाइपलाइन में हैं. 

 

ये भी पढ़ें :   चौथे  चरण में 96 लोकसभा, 203 विधानसभा सीटों पर मतदान, 17.70 करोड़ मतदाता उमर, अखिलेश, यूसुफ पठान, ओवैसी जैसे उम्मीदवारों का करेंगे फैसला
ये भी पढ़ें :   सत्रिया नृत्य: दामिनी की तरह दमकती हैं अरिशा शेख
ये भी पढ़ें :   अमेरिकी कॉलेजिएट रेस में चमके किसान के बेटे परवेज खान, हरियाणा के मेवात में जश्न
ये भी पढ़ें :   स्मृति दिवस : जंग—ए—आज़ादी के सूरमा, सहाफ़ी-शायर मौलाना हसरत मोहानी