जयनारायण प्रसाद/ कोलकाता
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान पांच दिसंबर, 2023 को कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में होंगे. उस दिन देश-विदेश के नामी - गिरामी शख्सियतों के बीच 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (केआईएफएफ -23) का आगाज होगा. अभिनेता सलमान खान को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार विशेष तौर पर कोलकाता में आमंत्रित किया है.
सलमान खान के अलावा इस रंगारंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेता अभिनेता कमल हासन, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी के पिता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, अभिनेता अनिल कपूर और फिल्मकार महेश भट्ट भी रहेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगी.
15हजार दर्शकों के बीच होगा फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन
कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में 15हजार दर्शकों के बीच पांच दिसंबर (2023) की शाम चार बजे अभिनेता सलमान खान होंगे. उन्हें करीब से देखने के लिए कोलकाता के दर्शक और सलमान खान के चहेते बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जबसे यह खबर मीडिया में फैली है, लोग बेताब है. मालूम हो कि बंगाल खासकर राजधानी कोलकाता में अभिनेता सलमान खान काफी लोकप्रिय है. सलमान खान की फिल्में कोलकाता में प्रायः हिट होती रही हैं, इसलिए भी सल्लू मियां का क्रेज यहां बरकरार है.
ऐसे तय हुआ सलमान खान का इस फिल्म फेस्टिवल में आना
इसी साल 13मई को अभिनेता सलमान खान कोलकाता आए थे. यहां के नंबर वन फुटबॉल क्लबों में से एक ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के एक सौ साल पूरे होने के मौके पर सलमान खान विशेष तौर पर आमंत्रित थे. सलमान खान और उनकी टीम ने उसी दिन शाम को ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के मंच पर एक रंगारंग डांस शो भी किया था. सलमान खान को क्लब ने उस शाम अपना लाइफ टाइम मेंबर भी बनाया था और सलमान खान की प्रिय 27नंबर की जर्सी देकर उन्हें सम्मानित किया था.
उसी दिन यानी 13मई, 2023की दोपहर में सलमान खान कोलकाता के दमदम हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर गए और मुख्यमंत्री और उनके परिवार से मुलाकात करने के बाद शाम को परफार्म करने ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब गए थे. समझा जाता है कि सलमान खान के उसी कोलकाता टूर में उनका इस 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में आना तय हो गया था.
5से 12दिसंबर, 2023तक चलेगा यह फिल्म फेस्टिवल
29वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (केआईएफएफ -2023) पांच से बारह दिसंबर तक चलेगा. इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इस बार 39देशों की कुल 219फिल्में दिखाई जाएंगी. इसमें 50शॉर्ट फिल्में भी शामिल हैं. इसके अलावा 72फीचर फिल्मों को प्रतियोगिता खंड में शामिल किया गया है. इन सभी फिल्मों को कोलकाता के 23प्रेक्षागृहों में दिखाया जाएगा. जो फिल्में पुरस्कृत होंगी, उन्हें 'रॉयल बंगाल टाइगर ट्राफी' से सम्मानित किया जाएगा और सम्मानित राशि भी दी जाएगी.
मृणाल सेन, देवानंद, मुकेश और गीतकार शैलेंद्र की याद में प्रदर्शनी
29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मशहूर निर्देशक मृणाल सेन, अभिनेता देवानंद, गायक मुकेश और गीतकार शैलेंद्र की याद में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इन सभी की दुर्लभ तस्वीरें इस प्रदर्शनी में होंगी. फिल्मकार मृणाल सेन और अभिनेता देवानंद की उत्कृष्ट फिल्में भी दिखाई जाएंगी. मालूम हो कि इन सबका जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है. इसके अलावा एक श्रद्धांजलि खंड भी इस फेस्टिवल में रखा गया है, जिसमें मशहूर कैमरामैन सोमेंदु राय और डेरेक मैलकॉम समेत सिनेमा के पांच दिग्गजों को याद किया जाएगा.
अनुराग कश्यप, मनोज वाजपेयी, सौरभ शुक्ला और सुधीर मिश्रा भी आएंगे
29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप भी आएंगे. उनकी ताजा फिल्म 'केनेडी' दिखाई जाएगी. इसके अलावा अभिनेता मनोज वाजपेयी और फिल्मकार सुधीर मिश्रा एक्टिंग और डॉयरेक्शन पर बोलने आ रहे हैं, जबकि अभिनेता सौरभ शुक्ला 'मास्टर क्लास ऑन एक्टिंग' पर बोलेंगे. ये सभी अलग-अलग दिन कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में होंगे.
मुख्यमंत्री ने लिखा है फिल्म फेस्टिवल का थीम सांग
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का थीम सांग लिखा है और इसे गाया है मशहूर बॉलीवुड गायक अरिजित सिंह ने. इस थीम सांग को संगीत से सजाया है संगीतकार इंद्रदीप दासगुप्ता ने. फिल्म फेस्टिवल में फिल्म आरंभ होने से पहले इस थीम सांग को दिखाया और सुनाया जाएगा.