बुलेटप्रूफ कार छोड़ बाइक चला रहे हैं सलमान खान!

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 20-12-2024
Salman Khan is driving a bike leaving his bulletproof car!
Salman Khan is driving a bike leaving his bulletproof car!

 

आवाज द वाॅयस/नई दिल्ली

सलमान खान बॉलीवुड के मशहूर भाई हैं. एक समय में, बड़े पर्दे पर उनकी फिल्म तुरंत सिनेमाघरों को भर देती थी.उस वक्त कई स्टार्स ने उनसे दूरी बना ली थी.क्योंकि, अगर वह क्रोधित होता, तो वह दूसरा रूप धारण कर लेता! नतीजा ये हुआ कि उन्हें बॉलीवुड का बैड बॉय का खिताब मिल गया.

लेकिन अब सलमान बहुत आ गए हैं. उसमें वह जिद नहीं है. मनःस्थिति वही है लेकिन परिपक्वता का भाव बढ़ गया है.ये बातें उन्होंने खुद 'बिग बॉस' के मंच पर कबूल की थीं.लेकिन अब इन सलमान का समय ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि, वह इस वक्त लॉरेंस बिश्नोईड के निशाने पर हैं.एक के बाद एक धमकियां आईं.

उनके घर के सामने फायरिंग हो रही है. सुरक्षा बढ़ाने के लिए उन्होंने हाईटेक बुलेटप्रूफ कारें खरीदीं.लेकिन सलमान खान उस कार को छोड़कर अचानक अपने पिता की पुरानी बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं.दरअसल, सलमान कड़ी सुरक्षा के बीच रहते हैं.

जिसके चलते सुरक्षा के बीच फिल्म का काम चल रहा है. 'बिग बॉस 18' के प्रसारण कार्य के दौरान सुरक्षा भी रहती है.लेकिन सलमान खान अचानक कड़ी सुरक्षा छोड़कर अपने पिता की पुरानी बाइक की सवारी क्यों कर रहे हैं- फैंस का सवाल है.

सलमान 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में भाईजान आपको चौंका देंगे. भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह उस सीन के लिए अपने पिता की काफी पुरानी बाइक चला रहे हैं.यह भी कहा जाता है कि इस बाइक का सलीम खान की जिंदगी में खास मतलब है.यह बाली स्टार अपनी फिल्म में उस याद को वापस लाएगा.

दरअसल, सलमान पर काले हिरण को मारने का आरोप है.विश्नोईरा उस की पूजा करते हैं.इसलिए सलमान अब लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साध रहे हैं. उनके करीबी परिजन भी सुरक्षित नहीं हैं. इससे पहले सलमान के करीबी सिद्दीकी की हत्या कीपिता लॉरेंस बिश्नोई ने जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है.