फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में एक साथ काम करेंगे राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-04-2025
Ram Gopal Varma and Manoj Bajpayee will work together in the film 'Police Station Mein Bhoot'
Ram Gopal Varma and Manoj Bajpayee will work together in the film 'Police Station Mein Bhoot'

 

नयी दिल्ली

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए तैयार हैं.फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ एक ‘हॉरर-कॉमेडी’ फिल्म है.वर्मा ने इससे पहले अभिनेता के साथ कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें ‘सत्या’ (1998) और ‘कौन?’ (1999) शामिल हैं.

निर्देशक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब वह कोई ‘हॉरर-कॉमेडी’ फिल्म का निर्देशन करेंगे.उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सत्या’, ‘कौन’ और ‘शूल’ में काम करने के बाद यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं और मनोज बाजपेयी एक बार फिर हॉरर कॉमेडी के लिए टीम बना रहे हैं.

यह फिल्मों की एक ऐसी शैली है जिसमें हम दोनों ने कभी काम नहीं किया है.मैंने हॉरर, गैंगस्टर, रोमांटिक, राजनीतिक ड्रामा, एडवेंचर, थ्रिलर आदि फिल्म की हैं, लेकिन कभी भी हॉरर कॉमेडी फिल्म नहीं की है.’’

वर्मा ने कहा, ‘‘अत्याधुनिक वीएफएक्स और रोंगटे खड़े कर देने वाले हॉरर इफेक्ट्स के साथ ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ एक मजेदार फिल्म होगी जो आपको डरा देगी.’’वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सत्या’ बाजपेयी के लिए एक सफल फिल्म साबित हुई थी.इस फिल्म में अभिनय के लिए अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.उन्होंने भीकू म्हात्रे की भूमिका निभाई थी.