मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी के अभियान को रकुल प्रीत का साथ, युवाओं से की ये अपील

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-02-2025
Rakul Preet supports PM Modi's campaign against obesity, makes this appeal to the youth
Rakul Preet supports PM Modi's campaign against obesity, makes this appeal to the youth

 

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मोटापे की समस्या को लेकर जागरूकता फैलाने की बात की थी. इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मोटापा एक बढ़ता हुआ चिंताजनक मुद्दा बनता जा रहा है. लेकिन, अगर हम सभी मिलकर प्रयास करें, तो इस समस्या का समाधान संभव है.

 अभिनेत्री रकुल प्रीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य पर दिए गए महत्व के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी सरकार और प्रधानमंत्री जी स्वास्थ्य के प्रति हमारे दृष्टिकोण को लेकर गंभीर हैं.

अब यह समय है कि हम इस दिशा में कदम उठाएं. हम छोटे-छोटे कदमों से शुरुआत कर सकते हैं, जैसे हमारी रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतों में बदलाव.युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल हमारा युवा फिटनेस को प्राथमिकता दे रहा है और हमें उनकी तरह अपनी जीवनशैली को सुधारने की आवश्यकता है.

मैं स्वयं एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लेती हूं और आप सभी से भी यही आग्रह करती हूं कि आप इस आंदोलन का हिस्सा बनें.उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सोडा की जगह पानी पीएं, लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का उपयोग करें और एक स्वस्थ और स्थिर आदत अपनाएं.

रकुल ने यह भी कहा कि यह केवल व्यक्तिगत बदलाव का समय नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक बदलाव है. चाहे आप स्कूल में हों, काम पर हों या कहीं और, हमें एक स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में एक साथ कदम बढ़ाने की आवश्यकता है.

अंत में रकुल प्रीत ने कहा कि हम सब मिलकर एक स्वस्थ, मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं. आइए हम एक-दूसरे का समर्थन करें और एक बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करें। जय हिंद.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में मोटापे को समस्या बताते हुए इससे बचने और इसे अभियान के तौर पर चलाने की बात कही थी.

'मन की बात' कार्यक्रम के 24 घंटे के भीतर उन्होंने इस अभियान को नए सिरे से बल देने के लिए बड़ी हस्तियों को इसमें जुड़ने का आह्वान किया। अब इस अभियान में लोग खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.