प्रियंका का दावा, बॉलीवुड में पुरुष भी होते हैं 'कास्टिंग काउच' का शिकार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-02-2025
Priyanka claims, men are also victims of 'casting couch' in Bollywood
Priyanka claims, men are also victims of 'casting couch' in Bollywood

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर बॉलीवुड में स्टार किड्स के बीच अपनी जगह बनाई. कुछ समय बाद वे हॉलीवुड चली गईं और वहां अपना अलग स्थान बनाया.हालांकि एक समय पर एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का शिकार भी हुई थीं. इतना ही नहीं, उन्होंने बॉलीवुड के काले पक्ष को उजागर करते हुए कहा कि न केवल महिलाएं बल्कि पुरुष भी यौन उत्पीड़न का शिकार होते हैं.

एक पुराने इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा  कि हालांकि वह यौन उत्पीड़न का शिकार नहीं हुई थीं, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में सत्ता के दुरुपयोग का सामना करना पड़ा था. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं बहुत घमंडी हूं. लोग मुझसे थोड़ा डरते हैं. "जब मैं कहीं प्रवेश करती हूं, तो यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती हूं कि कोई भी वहां का दरवाजा न खोल सके."

"एक बार मुझे भी एक फिल्म से निकाल दिया गया था क्योंकि किसी ने किसी और की सिफारिश कर दी थी." "जब मैंने एक फिल्म साइन की तो उसकी गर्लफ्रेंड की सिफारिश की गई."उनके शब्दों में, 'यह सत्ता का दुरुपयोग है.' "चाहे वह अभिनेता की प्रेमिका हो या निर्देशक की." प्रियंका ने यह भी कहा कि उस स्थिति में उनके पास करने को कुछ नहीं था.

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी कास्टिंग काउच का शिकार होते हैं. अभिनेत्री ने कहा, 'ये निम्न श्रेणी के लोग उन लोगों का फायदा उठाना चाहते हैं जो अभी-अभी यहां आए हैं. बड़े निर्देशक और निर्माता ऐसा कभी नहीं करते. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इंडस्ट्री में हमेशा अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला है.