आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
Prateik Babbar-Priya Banerjee Wedding: बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने दूसरी बार शादी कर ली है. उन्होंने अभिनेत्री प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) के साथ सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की. यह खबर उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
गुपचुप तरीके से हुई शादी
Prateik Babbar-Priya Banerjee Marriage एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा कोई शामिल नहीं था. शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है.
प्रतीक बब्बर का वैवाहिक सफर
इससे पहले प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने सान्या सागर (Sanya Sagar) से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. 2020 में दोनों का तलाक हो गया. अब उन्होंने प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) को जीवनसाथी चुना, जो फिल्म और वेब सीरीज में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
कौन हैं प्रिया बनर्जी?
Priya Banerjee बॉलीवुड, तेलुगु और तमिल फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है. अपनी खूबसूरती व बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं.
प्रतीक बब्बर का वर्कफ्रंट
अभिनेता प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) जल्द ही फिल्म धूम धाम (Dhoom Dham) में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
यह फिल्म 14 फरवरी को Netflix पर रिलीज हो रही है.इसके अलावा, वह सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) का भी हिस्सा हैं, जिसमें रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी नजर आएंगे. ईद 2025 पर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.