आज बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. पूजा भट्ट 90 के दशक की सफल और सबसे विवादास्पद बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं, जिनकी खूबसूरती और स्टाइल के चर्चे उस वक्त खासे थे. आज भी उनकी खूबसूरती को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वे 50 के पार हैं. आइए, उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ खास पहलुओं को.
पूजा भट्ट के जीवन के खास पल
पूजा भट्ट, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की सौतेली बहन और फिल्म निर्माता महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी हैं. पूजा भट्ट ने केवल अभिनय नहीं, बल्कि फिल्म निर्माण और निर्देशन के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई है.
पूजा भट्ट ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी, जब उन्होंने अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बनी टीवी फिल्म "डैडी" से शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके पिता महेश भट्ट की भूमिका मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने निभाई थी.
अपनी पहली फिल्म में ही पूजा ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. 1991 में प्रदर्शित फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ पूजा के करियर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई, जिसमें उनके अपोजिट आमिर खान थे. उसी साल पूजा की दूसरी सुपरहिट फिल्म ‘सड़क’ भी आई, जो महेश भट्ट के निर्देशन में बनी थी. इसमें पूजा की जोड़ी संजय दत्त के साथ काफी पसंद की गई थी.
फिल्म निर्माण और निर्देशन में कदम
1992 से 1996 के बीच पूजा ने कई फिल्मों में अभिनय किया, जैसे तड़ीपार, चोर और चांद, नाराज, गुनेहगार और अंगरक्षक आदि. हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाईं, लेकिन पूजा ने 1997 में फिल्म निर्माण में कदम रखा और फिल्म तमन्ना का निर्माण किया.
इस फिल्म में पूजा ने अभिनय भी किया. इस फिल्म में उन्होंने एक हिजड़े की भूमिका निभाई, जो एक अनाथ लड़की का पालन-पोषण करता है. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई, लेकिन समीक्षकों ने इसे पूजा भट्ट की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना.
पूजा भट्ट ने 1998 में ‘जख्म’ और ‘दुश्मन’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई। फिल्म ‘जख्म’ के माध्यम से पूजा ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई में हुए दंगों की त्रासदी को पर्दे पर दिखाया. 2003 में पूजा ने फिल्म ‘पाप’ के जरिए निर्देशन में भी कदम रखा. 2012 में फिल्म ‘जिस्म 2’ के जरिए पूजा ने सनी लियोन को बॉलीवुड में लॉन्च किया. आज भी पूजा फिल्म निर्माण और निर्देशन के क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपने पिता के साथ रेडियो शो भी कर रही हैं.
पूजा भट्ट के विवाद
पूजा भट्ट का फिल्म इंडस्ट्री में नाम जितना सफल था, उतना ही विवादों से भी जुड़ा हुआ था. 90 के दशक में पूजा भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट ने एक मैगजीन के कवर के लिए एक बोल्ड फोटोशूट करवाया था, जिसमें दोनों एक-दूसरे को लिप-टू-लिप किस करते हुए नजर आ रहे थे.
इस फोटो के सामने आने के बाद विवादों का सिलसिला शुरू हो गया था, क्योंकि उस समय एक पिता और बेटी के बीच इस तरह का आचरण असंस्कारिक माना जाता था. महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि पूजा उनकी बेटी नहीं होती, तो वे उससे शादी कर लेते। यह बयान भी चर्चा का विषय बन गया था.
इसके अलावा पूजा भट्ट ने एक और विवादास्पद फोटोशूट में अपनी बॉडी पर पेंटिंग करवाई थी और टॉपलेस होकर एक मैगजीन के लिए फोटो खिंचवाए थे, जिसे लेकर भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
शराब की लत और उस पर काबू पाना
पूजा भट्ट ने 16 साल की उम्र से शराब पीना शुरू कर दिया था, और वे एक एंग्लो-इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती थीं, जहां शराब पीना आम बात थी। वे जल्दी ही शराब की आदी हो गईं। इसके बाद, पूजा के पिता महेश भट्ट ने उन्हें इस लत से बाहर निकलने के लिए समझाया और उन्हें एक प्रेरक संदेश दिया, जिसके बाद पूजा ने शराब से तौबा कर ली. आज वे शराब के आदी लोगों को मदद देने के लिए एक किताब लिखने का प्लान कर रही हैं.
प्यार और रिश्तों की कहानी
पूजा भट्ट की लव लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका अफेयर ‘आशिकी’ फिल्म के अभिनेता राहुल रॉय के साथ था, हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया. इसके बाद पूजा का अफेयर अभिनेता रणवीर शोरी के साथ भी रहा, और दोनों ने एक साथ काफी समय बिताया, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया. पूजा ने बाद में महेश मखीजा से शादी की, लेकिन 11 साल बाद उनका तलाक हो गया.
यह था पूजा भट्ट का फिल्मी सफर और उनकी ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ खास बातें.