'Panchayat season 3 : फैजल मलिक उर्फ ​​प्रह्लाद चा ने किया भावुक, दामाद जी उर्फ़ आसिफ खान ने बचाई फुलेरा गांव की इज्जत

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 06-06-2024
'Panchayat season 3' Muslim Characters: Faizal Malik and Asif Khan
'Panchayat season 3' Muslim Characters: Faizal Malik and Asif Khan

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
टीवीएफ के पंचायत सीजन 3 ने पहले हफ्ते में 12 मिलियन से ज्यादा बार देखे जाने के साथ सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्ट्रीमिंग शो और मूवी में नंबर 1 पर ट्रेंड करके एक बहुत बड़ा माइलस्टोन अपने नाम किया है. इस बार अगर कोई एक किरदार है जो पंचायत सीजन 3 की रिलीज के बाद प्रशंसकों का पसंदीदा बन गया है , तो वह है फैजल मलिक द्वारा निभाया गया प्रह्लाद पांडे उर्फ ​​प्रह्लाद चा.
 

जी हाँ खासतौर पर फुलेरा के उप प्रधान प्रहलाद चा यानी फैसल मलिक (Faisal Malik) ने पंचायत सीजन 3 में भी अपनी छाप छोड़ी है. इस बार उनके सारे भाव हमे देखने को मिले जिसमें उनकी शहीद बेटे के विलाप में उनका गमगीन पिता की भूमिका में शराब पीना हों, पंचायत ऑफिस से नए सचिव को डराकर भगाना हों, जगमोहन की दादी को इमोशनल होकर ये कहकर समझाना कि "अरे अम्मा सोना बेचकर कभी कोई पत्थर ख़रीददता है क्या ?". चाहे पुराने सचिव जी, विकास और प्रधान के साथ हंसी-ठिठोली हों या फिर बम बहादुर को विधायक के गुंडों से प्रोटेक्शन देना होना. 
 
अपने शहीद पिता के रोल को फैजल मलिक ने प्रह्लाद चा के रूप में बखूबी निभाया और यही बात लोगों के दिलों में घर कर गई. सोशल मीडिया पर भी उनके किरदार की काफी तारीफ हो रही हैं लोगों ने भारत के कौन-कौन से उनकी तारीफ की और यहां तक की उनके हर सेंटीमेंट को लोगों ने खुद से कनेक्ट किया और उनके फेन्स द्वारा एआई आर्ट और ड्रॉइंग्स और मीम्स बनाकर भी सर्कुलेट किया जा रहा है.
 
पंचायत वेब सीरीज ने बतौर कलाकार फैसल के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज से पहले एक बॉलीवुड फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा चुके हैं. 
 
 
इस फिल्म में पुलिस अफसर बने दिखे प्रहलाद चा
दमदार अभिनेता के तौर पर फैसल मलिक को काफी जाना जाता है. पंचायत वेब सीरीज से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राज कुमार राव स्टारर फिल्म  गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में नजर आ चुके हैं. निर्देशक अनुराग कश्यप की इस फिल्म में उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल का रोल प्ले किया था. 12 साल पहले आई इस मूवी में अपने किरदार से फैसल ने हर किसी को प्रभावित किया था.
 
हालांकि  गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 के लीड कलाकारों की मौजूदगी की वजह से कहीं न कहीं इस फिल्म में फैसल मलिक का खो के रह गए थे. लेकिन सही मायनों में फैसल इसी मूवी से लाइमलाइट में आए थे. अब पंचायत के प्रहलाद चा बनकर फैसल ने सिनेमा जगत में अपना खास मुकाम हासिल कर लिया है और हर कोई उन्हें ज्यादा वेब सीरीज और फिल्मों में देखना चाहता है.
 
पंचायत 3 के बाद अब इस मूवी में नजर आएंगे 
वेब सीरीज पंचायत 3 के बाद फैसल मलिक फिल्म  डेढ़ बीघा जमीन में नजर आएंगे. प्रतीक गांधी स्टारर इस मूवी का ट्रेलर सामने आ गया है, जिसमें फैसल एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिख रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है.
 
 
दामाद जी उर्फ़ आसिफ खान 
वहीँ ‘पंचायत’ के दो सीजन में दामाद जी यानी रवीना के पति ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई है. दामाद जी का असली नाम आसिफ खान है. फुलेरा गांव के इन दामाद जी का गजब किरदार देखने को मिला. यहां तक कि इनपर मीम भी बना गया ‘गजब बेइज्जती है’ हालांकि दूसरे सीजन में दामाद जी का किरदार गायब दिखा. अब ‘पंचायत 3’ में एक बार फिर दामाद जी की एंट्री हुई. वही उखड़ापन, वही गुस्से… लेकिन इस बार समझ और प्यार के साथ एक बार फिर अपने किरदार से उन्होंने दिखा दिया कि रोल भले छोटा हो लेकिन उनकी एक्टिंग दमदार है.
 
इस बार दामाद जी उर्फ आसिफ खान ने गांव फुलेरा की इज्जत बचा ली है और विधायक का घोडा सितारा सिंह गांव की नाक बचाने के लिए खरीद लाए हैं.  
 
अगर आपने अबतक ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन नहीं देखा है तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. आपको बता दें कि इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इस बार दामाद जी यानी आसिफ खान और सचिव जी यानी जुइतु कुमार की दोस्ती होती भी नजर आयी. वहीँ विधायक का गुंडापन बरकार है.
 
दीपक कुमार मिश्रा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज पंचायत 3 को लोगों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इस शो का हर एक किरदार पॉपुलर हुआ है.
 
'पंचायत 3' ऑरमैक्स स्ट्रीम ट्रैक पर भी नंबर 1 पर बनी हुई है. इस शो ने हीरामंडी को भी पीछे छोड़ दिया है. टॉप 10 की लिस्ट में पंचायत 3 पहले नंबर पर, हीरामंडी दूसरे नंबर पर, मर्डर इन माहिम तीसरे, जमनापार चौथे, द ब्वॉय सीजन 4 पांचवे, लेजेंड ऑफ हनुमान छठे नंबर पर, गुल्लक सीजन 4 सातवें नंबर पर, बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड आठवें, इल्लीगल सीजन 3 नौवें और ब्राइडगर्टन सीजन 3 दसवें नंबर पर है.