पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने होली पर लगाई बिंदी, मच गया बवाल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-03-2025
Hania Aamir wore a bindi on Holi, created a ruckus
Hania Aamir wore a bindi on Holi, created a ruckus

 

हानिया आमिर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की है. लोगों ने इस पोस्ट को लेकर हानिया आमिर को ट्रोल किया है.

पाकिस्तान की एक्ट्रेस हानिया आमिर के भारत में बहुत फैंस हैं. हानिया आमिर ‘कभी मैं कभी तुम’, ‘मेरे हमसफर’, ‘दिल रुबा’ और ‘अना एंड मोर’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. उनके फैंस सिर्फ पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में भी हैं. हानिया आमिर को पाकिस्तान की आलिया भट्ट बुलाया जता है. यह नाम सुनकर काफी खुश होती हैं. वह इसे अपनी तारीफ समझती हैं.

हानिया ने होली के मौके पर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वह बिंदी लगाए हुए नजर आ रही थीं. हानिया आमिर की ये चीज लोगों को पसंद नहीं आई. उन्होंने हानिया को बिंदी लगाने के लिए ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा ‘‘इस बिंदी की वजह से मैं आपको अनफालो कर रहा हूं. रमजान का महीना है और आप ये पाकिस्तान में कर रही हैं.’’

एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘‘यार मैं आपकी बहुत बड़ी फैन थी लेकिन आपने निराश किया. आप मुसलमान होकर हिंदुओं के रिवाज करती हो.’’

एक यूजर ने लिखा ‘‘हमें सब नजर आ रहा है. ये ऐसा भारतीय दर्शकों को रिझाने के लिए कर रही है.’’

कुछ यूजर ने उन्हें होली की मुबारकबाद देने के लिए भी ट्रोल किया. उन्होंने कहा कि यह गैर इस्लामिक है.

हानिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि ‘‘एक काबिल इंसान ने एक बार कहा था - मैं न बुरा सुनूं, न बुरा देखूं, इसलिए मैं न बुरा बोलूं. सभी को होली की मुबारकबाद.’’

हानिया के ट्रोल होने के बाद कुछ लोगों ने हानिया के समर्थन में पोस्ट की है. एक यूजर ने लिखा है ‘‘एक अच्छी पोस्ट पर ऐसे जाहिलाना कमेंट देखकर मैं हैरान हूं.’’ एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘‘अगर आप एक छोटी चीज बिंदी को नहीं बर्दाश्त कर सकते, तो आप हिंदू को कैसे बर्दाश्त करेंगे.’’

एक यूजर ने लिखा है कि मैं पाकिस्तानी मुस्लिम हूं. मैं जब छोटी थी तो मैं ईद, बकरीद और दूसरे त्योहारों पर बिंदी लगाती थी.