पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में दिखेगी केमिस्ट्री

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-07-2024
  Fawad Khan and Vaani Kapoor
Fawad Khan and Vaani Kapoor

 

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों के बीच आ रही हैं. वह जल्द ही डायरेक्टर आरती बागड़ी की अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी. इसमें उनके अपोजिट एक्टर के तौर पर पाकिस्तानी स्टार फवाद खान को कास्ट किया गया है.  बताया जा रहा है कि यह अनटाइटल इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है, जो हिंदी भाषा में है. इसकी पूरी शूटिंग ब्रिटेन में होगी.

एक ट्रेड सोर्स ने बताया, ''फवाद खान इंटरनेशनल लेवल पर काफी पॉपुलर हैं. वह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का भी हिस्सा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. प्रोड्यूसर्स इस प्रोजेक्ट की घोषणा यूके में इसके शूटिंग शेड्यूल शुरू होने से ठीक पहले करेंगे."

यह प्रोजेक्ट ईस्टवुड स्टूडियोज का पहला इंटरनेशनल कोलैबोरेशन है. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों पर है, जिनके दिल प्यार में टूटे हैं. किस्मत उनको मदद के बहाने एक साथ मिलाती हैं और अनजाने में दोनों एक-दूसरे से इश्क कर बैठते हैं.

सोर्स ने कहा, "वाणी कपूर बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं और वह इस प्रोजेक्ट के लिए एकदम सही हैं. दरअसल, मेकर्स नई कास्ट चाहते थे, जिसमें फवाद एक खूबसूरत भारतीय लड़की से प्यार करते हैं और वाणी उस रोल में फिट बैठती हैं." इस प्रोजेक्ट की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू हो सकती है.

वाणी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बता करें तो वह जल्द ही 'बद्तमीज गिल' में नजर आने वाली हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिसका परिवार बरेली और लंदन में है.

फिल्म में अपारशक्ति खुराना और परेश रावल भी हैं. अपारशक्ति लड़की के भाई का किरदार और परेश पिता का रोल निभाएंगे. इसका निर्माण निकी भगनानी और विक्की भगनानी कर रहे हैं, वहीं स्क्रिप्ट नवजोत गुलाटी ने लिखी है.

'बद्तमीज गिल' के अलावा, एक्ट्रेस 'खेल-खेल में' अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, एमी वर्क, आदित्य सील, प्रग्या जायसवाल और फरदीन खान के साथ नजर आएंगी. उनके पास 'रेड 2' भी है.

फवाद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सनम सईद के साथ 'बरजख' में नजर आएंगे. इस्लाम में बरजख का मतलब एक ऐसी जगह से है, जहां मौत के बाद और इंसाफ से पहले आत्माओं को रखा जाता है. शो के 6 एपिसोड होंगे. यह प्यार, नुकसान और उसके बाद की कहानी है.

शो को असीम अब्बासी डायरेक्ट कर रहे है, जिन्हें 'चुड़ैल' और फीचर फिल्म 'केक' के निर्देशन के लिए जाना जाता है. शो 19 जुलाई से शुरू होगा और हर मंगलवार और शुक्रवार को जिंदगी की यूट्यूब चैनल और जी5 पर आएगा. 

 

ये भी पढ़ें :   अवैस अम्बर: टाट पट्टी पर बैठ कर की पढ़ाई , अब हज़ारों विद्यार्थियों को दे रहे मुफ़्त शिक्षा
ये भी पढ़ें :   जानिए, पेरिस ओलंपिक को लेकर कैसी तैयारी चल रही विश्व मुक्केबाज निखत जरीन की
ये भी पढ़ें :   चहार बैत लोकगीत का क्या कनेक्शन है रोहिलखंड, रामपुर और अफगानिस्तान से



What is written on Kaaba Kiswa?
इतिहास-संस्कृति
 Qatl Ki Raat
इतिहास-संस्कृति
Ttazia making
इतिहास-संस्कृति