पहलगाम: बॉलीवुड की पसंदीदा शूटिंग लोकेशन

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 28-04-2025
Pahalgam: Bollywood's favourite shooting location, superhit films of Salman, Shahrukh and Shahid were shot here
Pahalgam: Bollywood's favourite shooting location, superhit films of Salman, Shahrukh and Shahid were shot here

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली

पहल्गाम बॉलीवुड के लिए एक  जन्नत-नुमा शूटिंग डेस्टिनेशन रहा है. जहां कश्मीर की वादियों में फिल्मी सपने बसते हैं.जम्मू-कश्मीर की सुरम्य वादियों में स्थित पहल्गाम सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि दशकों से बॉलीवुड का प्रिय फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन रहा है. बर्फ से ढके पहाड़, देवदार के घने जंगल, बहती हुई लिद्दर नदी और सुकून भरा माहौल – ये सब मिलकर पहल्गाम को कैमरे के लिए परफेक्ट बनाते हैं.

 
बॉलीवुड और पहल्गाम का गहरा रिश्ता
 
पहल्गाम में कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग हुई है, जिनमें शामिल हैं:
 
बेताब (1983): सनी देओल और अमृता सिंह की यह फिल्म इतनी मशहूर हुई कि शूटिंग लोकेशन को ही 'बेताब वैली' नाम दे दिया गया.
 
कभी कभी (1976): यश चोपड़ा की इस रोमांटिक क्लासिक के कुछ बेहद खूबसूरत दृश्य पहल्गाम में फिल्माए गए थे.  
 
सिलसिला (1981): अमिताभ बच्चन, रेखा और जया भादुरी की यह फिल्म भी कश्मीर की हसीन वादियों की खूबसूरती से सजी थी.
 
बॉबी(1983): कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला लंबे वक्त से चल रहा है. 1983 में पहलगाम में फिल्म 'बेताब' की शूटिंग हुई थी, जिसके बाद इसका नाम बेताब वैली रखा गया. इसके बाद ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग भी वहीं हुई. इसके बाद राजेश खन्ना की फिल्म 'रोटी' और शबाना आजमी की 'खामोश' को भी पहलगाम में फिल्माया गया.
 
 
हैदर (2014): विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में पहल्गाम की गंभीर और रहस्यमयी खूबसूरती को दिखाया गया.
 
सालों से पहलगाम वैली कश्मीर की टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक रही है. ये फिल्मी डायरेक्टर्स की भी पहली पसंद रहा है. शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म 'हैदर' की शूटिंग भी पहलगाम में हुई थी. विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में आपको कश्मीर की खूबसूरती के साथ टेंशन भरा रूप भी देखने को मिलता है.
 
बजरंगी भाईजान (2015):सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के कई दृश्य पहल्गाम और उसके आसपास फिल्माए गए.
 
इतना ही नहीं, 'बजरंगी भाईजान' में एक कव्वाली सॉन्ग भी है, जिसका नाम 'भर दो झोली मेरी' है. इस गाने में सिंगर अदनान सामी को देखा गया था. इस दमदार कव्वाली को पहलगाम हिल स्टेशन के ऐशमुकाम गांव में फिल्माया गया था. 
 
रोकी हैंडसम (2016): जॉन अब्राहम की यह एक्शन फिल्म भी इस क्षेत्र में शूट की गई थी.
 
हाईवे और राजी: इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' और मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी' की शूटिंग भी पहलगाम में हुई थी. दोनों फिल्मों में आलिया भट्ट ने लीड रोल निभाए थे. दोनों ही फिल्मों में शहर की अलग सुंदरता को देखा जा सकता है.
 
 

जब तक है जान: बॉलीवुड के आइकॉनिक डायरेक्टर्स में से एक रहे यश चोपड़ा भी कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरती को कैप्चर करने से खुद को रोक नहीं पाए. उनकी फिल्म 'जब तक है जान' की शूटिंग पहलगाम में हुई थी. इसमें शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा को देखा गया.

खुशी: बॉलीवुड ही नहीं साउथ सिनेमा भी कश्मीर के पहलगाम का कायल रहा है. विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म 'खुशी' की शूटिंग भी पहलगाम में हुई थी. यहीं विजय ने साल 2022 में अपना जन्मदिन भी मनाया था.
 
इतिहास और भविष्य: पहल्गाम की बढ़ती लोकप्रियता
 
1960 और 70 के दशक में जब कश्मीर को 'भारत का स्विट्ज़रलैंड' कहा जाता था, तब यश चोपड़ा और राज कपूर जैसे निर्देशकों ने यहां शूटिंग करना शुरू किया. उस समय से ही पहल्गाम बॉलीवुड के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया. हाल के वर्षों में, जैसे-जैसे जम्मू-कश्मीर में हालात बेहतर हो रहे हैं, फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर इस ओर रुख कर रही है.
 
सरकार और स्थानीय प्रशासन का सहयोग
 
जम्मू-कश्मीर प्रशासन भी फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए नई 'फिल्म नीति' लेकर आया है, जिसके तहत शूटिंग परमिशन, सुरक्षा और लोकल सपोर्ट को आसान बनाया गया है. इससे फिल्ममेकर्स को पहल्गाम जैसी जगहों पर शूटिंग करने में पहले से ज्यादा सुविधा हो रही है.
 
पर्यटन को भी मिल रहा बढ़ावा
 
फिल्मों में दिखाई देने वाली लोकेशन्स की वजह से पर्यटकों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है. बेताब वैली, अऱु वैली, और चंदनवारी जैसे स्थान अब पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय हो चुके हैं.
 
पहलगाम में आतंकी हमला
 
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारतवासियों को हिलाकर रख दिया है. घाटी में हुए नरसंहार के बाद से देशभर के लोगों में डर और दर्द के साथ-साथ गुस्सा भी है. आतंकियों को पकड़कर सूली पर चढ़ाने की मांग उठ रही है. जाहिर है कि इस घटना को सालों तक याद रखा जाएगा.
 
कश्मीर वो जगह है, जिसे धरती पर स्वर्ग कहा गया है. इसकी खूबसूरती और राजनैतिक इतिहास हमेशा चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्हीं चीजों को हमने देखा है. कई फिल्मों को कश्मीर के सुंदर वादियों को दिखाया गया है. गुलमर्ग और डल झील के अलावा पहलगाम भी वो जगह रही है, जहां अलग-अलग बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं.