Pahalgam attack shatters Haniya Aamir's dream, will She not make Bollywood debut?
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
Pahalgam Attack Destroy Hania Amir Dream : पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का बॉलीवुड में डेब्यू का सपना टूट गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. ये मामला अब बॉलीवुड में भी अछूता नहीं है. इस बीच जहां एक तरफ एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं, तो वहीं हानिया आमिर के बॉलीवुड डेब्यू की राह में कई कांटें बिछ गए हैं. इसे पार कर पाना अब उनके लिए नामुमकिन सा लग रहा है.
बिगाड़ा पीआर गेम
आपको बता दें कि इसके पहले भी कई पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया जा चुका है. इस कड़ी में पहलगाम में हुए आतंकी हमलों ने हानिया आमिर के बॉलीवुड में एंट्री के लिए पीआर गेम पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. वह लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कुछ कलाकारों के साथ डांस करते या फोटोशूट करते पिक्चर पोस्ट करती देखी गई हैं, जिसके चलते ये अनुमान लगाया जा रहा था कि वह बहुत जल्दी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं. वहीं, हानिया बॉलीवुड के गाने पर डांस करते हुए वीडियों भी शेयर करती हैं. लेकिन जम्मू-कश्मीर में हुए इस हमले ने उनकी पूरी स्ट्रैजिटी को फेल कर दिया है.
हुई ट्रोल हानिया
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले पर हानिया ने भारत की ओर अपना रुख अपनाते हुए दुख जताया है जिसके बाद से पाकिस्तान के लोग ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. दुख जताते हुए हानिया ने लिखा कि जहां भी कोई ट्रैजेडी होती है, वो हम सभी के लिए त्रासदी होती है. हाल में हुई घटना के चलते मेरा दिल उन मासूम लोगों के साथ है. हर समय फिर चाहे वो दुख हो या तकलीफ हम सब एक हैं. जब मासूम लोगों की जान जाती है, तो वो दुख सिर्फ उनका नहीं होता, वो हम सबका होता है. आइए, हम हमेशा इंसानियत को ही चुनें. उनके इस पोस्ट के बाद से लोगों का गुस्सा उनपर फूड़ पड़ा है. कुछ लोगों ने हानिया को ट्रेन हादसा याद दिलाया तो, किसी ने फिलिस्तीनियों के दर्द का एहसास दिलाया. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसा पोस्ट करने से आपको बॉलीवुड रोल्स नहीं मिल जाएंगे.
पहले इन कलाकारों को भारत में किया गया था बैन
आपको बता दें कि साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद भी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया था, लेकिन समय के साथ ये सख्ती नरम पड़ती दिखाई दे रही थी. इस कड़ी में पाकिस्तान के कलाकार फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल कुछ समय में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब उसपर भी ग्रहण लग चुका है.