Zee Zest Unlimit Award 2025 इवेंट में कई सितारे छाए. इस अवॉर्ड नाइट में फिल्म एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एकदम यूनिक आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट बॉडीफिट ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने बालों में बन, ग्लोसी मेकअप और हाई हील्स के साथ पूरा किया। इस लुक में वे बेहद आकर्षक और सेक्सी लग रही थीं.
वहीं, एक्ट्रेस अदा शर्मा ने भी अवॉर्ड नाइट में गॉर्जियस लुक से सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं.टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती इस इवेंट में ग्लैमरस अंदाज में पहुंची थीं. उन्होंने एक डिज़ाइनर आउटफिट पहना था, जिसमें वे बहुत ही ग्लैमरस नजर आ रही थीं.
कोरियाई सिंगर ऑरा, जो बॉय बैंड डबल A और Aoora & Hoik के सदस्य हैं, भी इस इवेंट में कूल लुक में पहुंचे.शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना भी इस नाइट में शामिल हुए और मीडिया को पोज दिए.
बिग बॉस में नजर आने वाली एक्ट्रेस सारा अरफीन खान भी इस इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आईं,बिग बॉस फेम यामिनी मल्होत्रा ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया और ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे काफी क्यूट लग रही थीं.
एक्टर और सिंगर अपारशक्ति खुराना इस इवेंट में कूल लुक में नजर आए और मीडिया को पोज भी दिए.एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर ब्लैक कोट-सेट में इस अवार्ड इवेंट में नजर आईं, जिसमें वे बेहद हॉट लग रही थीं.
टीवी एक्टर अमन गांधी और शगुन शर्मा भी इस इवेंट में व्हाइट ड्रेस में पहुंचे.इन सितारों के अलावा Zee Zest Unlimit Award 2025 में मनोरंजन जगत के कई अन्य लोकप्रिय चेहरे भी नजर आए.