Nikita Roy Release Date: 'निकिता रॉय' के पहले पोस्टर ने सोशल मीडिया पर किया धमाल, फैंस को भाया सोनाक्षी का लुक

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-04-2025
Nikita Roy Release Date: The first poster of 'Nikita Roy' rocked social media, fans liked Sonakshi's look
Nikita Roy Release Date: The first poster of 'Nikita Roy' rocked social media, fans liked Sonakshi's look

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) एक बार फिर फैन्स को एक दिलचस्प कहानी सुनाने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं. उनकी आगामी फिल्म निकिता रॉय (Nikita Roy Movie) का पहला पोस्टर हाल ही में जारी हो चुका है, जिसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है. सोनाक्षी की ये नई फिल्म 30 मई 2025 में रिलीज होगी.
 
मिस्ट्री से भरी है ये फिल्म

सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म निकिता रॉय एक हॉरर-मिस्ट्री जॉनर की फिल्म है. इससे पहले अभिनेत्री ने हॉरर फिल्म ककुड़ा में नजर आईं थी, जिसके लिए उन्हें खूब सराहना मिली थी. अब एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए एक और मिस्ट्री हॉरर फिल्म लेकर आ रही हैं. उनकी पिछली फिल्म भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, लेकिन निकिता रॉय सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म से रिलीज हुआ एक्ट्रेस का पहला पोस्टर भी फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. 
 
 
 
 
पोस्टर में क्या है खास?

19 अप्रैल यानी शनिवार को सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आगामी फिल्म निकिता रॉय से पहला पोस्टर शेयर कर दिया है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि फ्लिम पूरे सस्पेंस से भरी हुई है. एक्ट्रेस के साथ-साथ पोस्टर में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और परेश रावल (Paresh Rawal) भी हैं. तीनों अपने-अपने इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में फिल्म के डायरेक्टर कुश सिन्हा भी दिख रहे हैं.
 
क्या है निकिता रॉय की कहानी?

बात करें सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म निकिता रॉय की कहानी के बारे में बात कि जाए तो यह एक डरावनी और रहस्य से भरी फिल्म होगी. यह एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जिसमें रहस्य और तनाव भरपूर देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को आनंद मेहता, प्रकाश नंद बिजलानी, शक्ति भटनागर, महनाज शेख और प्रेम राज जोशी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आ रही हैं.