नए साल पर नई फिल्में: वर्ष 2024 में बड़े पर्दे पर होगा धमाका, सलमान खान की दो धमाकेदार फिल्म भी शामिल

Story by  जयनारायण प्रसाद | Published by  onikamaheshwari | Date 03-01-2024
New films on New Year: There will be an explosion on the big screen in the year 2024, two explosive films of Salman Khan are also included.
New films on New Year: There will be an explosion on the big screen in the year 2024, two explosive films of Salman Khan are also included.

 

जयनारायण प्रसाद/ कोलकाता

बीता वर्ष (2023) अभिनेता शाहरुख खान का था, तो वर्ष 2024 'बजरंगी भाईजान' का होने जा रहा है. बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान की वर्ष 2024 में दो फिल्में रिलीज होंगी. एक राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म है 'प्रेम की शादी' और दूसरी है साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक 2'. इन दोनों फिल्मों में सलमान खान धमाकेदार भूमिका में दिखेंगे.

रोहित शेट्टी और सिद्धार्थ आनंद भी 2024 में कमाल करेंगे- 'फाइटर' और 'सिघम अगेन'
 
वर्ष 2024 में निर्देशक रोहित शेट्टी और फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद की भी दो फिल्में आएंगी. रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म का नाम है 'सिघम अगेन', जो 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म का नाम है 'फाइटर', जो 25 जनवरी, 2024 को देशभर में रिलीज होगी.
 
सलमान खान दिखेंगे भावुक भूमिका में- 'प्रेम की शादी'
 
वर्ष 2024 की दीवाली पर राजश्री प्रोडक्शंस की एक संवेदनशील फिल्म रिलीज होगी, जिसका नाम है 'प्रेम की शादी'. इसमें सलमान के साथ कृति खरबंदा, परिनीति चोपड़ा, कीर्ति सुरेश और अभिनेता अर्जुन पांचाल भी दिखेंगे. रोमांस पर आधारित फिल्म 'प्रेम की शादी' में पैसा तीन फिल्म कंपनियों ने लगाया है, जिसमें एक है राजश्री प्रोडक्शंस, दूसरा है सलमान खान फिल्म्स और तीसरे हैं महावीर जैन फिल्म्स.
 
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक 2' में भी दिखेंगे बजरंगी भाईजान
 
वर्ष 2024 की ईद पर सलमान खान अभिनीत एक और फिल्म रिलीज होगी, जिसका नाम है 'किक 2'. इस फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुडा, कीर्ति सेनन और प्रेम खान भी हैं. यह फिल्म वर्ष 2009 में बनीं 'किक' की अगली कड़ी है. 'किक 2' को डायरेक्ट कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला, इस फिल्म में भी सलमान रोमांटिक हीरो की भूमिका में दिखेंगे.
 
19 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी फिल्म 'मैं अटल हूं'
 
पंकज त्रिपाठी अभिनीत बायोपिक फिल्म 'मैं अटल हूं' इसी 19 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म के रिलीज होने में शुरू में कुछ अटकलें थीं. लेकिन, अब साफ हो गया है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर बनीं यह बायोपिक अब इसी 19 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है. इस बायोपिक का निर्देशन रवि जाधव ने किया है. इसकी कहानी भी रवि जाधव और ऋषि विरमानी ने मिलकर लिखी है. इस बायोपिक को छह लोगों ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का पोस्टर 25 दिसंबर को रिलीज किया गया था.
 
25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी फिल्म 'फाइटर'
 
सिद्धार्थ आनंद की नई फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी. सिद्धार्थ की इस फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और गायक तलत अजीज भी दिखेंगे. दो घंटा चालीस मिनट की इस मूवी में छह लोगों ने पैसा लगाया है, जिसमें मुख्य प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद खुद है. सिद्धार्थ आनंद अपने जमाने के मशहूर संवाद/पटकथा लेखक‌ इंदर राज आनंद के पोते हैं.
 
श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' भी रिलीज होगी 12  जनवरी, 2024 को
 
हिंदी और तमिल भाषा में बनीं श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' इसी 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी. इसमें अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विजय सेतुपती है. इस फिल्म के निर्माता ‌हैं रमेश तौरानी. यह एक थ्रिलर एक्शन मूवी है. श्रीराम राघवन पुणे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान से निकले हैं और निर्देशक राजकुमार हिरानी के सहपाठी भी रहे हैं. उनके भाई श्रीधर राघवन भी सीरियल बनाते रहे हैं। वर्ष 2019 में बना सीआईडी सीरियल श्रीधर राघवन ने ही बनाया था.
 
वर्ष 2023 में शाहरुख खान ने आमदनी में सबको पीछे छोड़ा
 
पठान, जवान और हालिया रिलीज फिल्म 'डंकी' में अपने बेहतरीन अभिनय से सबको पछाड़कर शाहरुख खान कमाई में नंबर वन अभिनेता बन गए हैं. शाहरुख खान ने इन तीनों फिल्मों से 2500 करोड़ रुपया कमाया है, जो बीते वर्ष 2023 का एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड है.
 
एक गीत के लिए 25 लाख लेकर जावेद अख्तर भी रहे हैं सबसे आगे
 
गीतकार जावेद अख्तर के लिए वर्ष 2023 बेहतरीन रहा. फिल्म 'डंकी' में जावेद अख्तर ने गीत लिखने से शुरू में इंकार कर दिया था। निर्देशक राजकुमार हिरानी के सामने शर्त रख दी थी 25 लाख रुपए देंगे, तभी 'डंकी' में गाना लिखूंगा. आखिर में राजकुमार हिरानी मान गए. जावेद अख्तर ने एक गाना लिखा 'निकले थे कभी हम घर से' और हिरानी से 25 लाख रुपए लेकर ही माना.