सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-11-2024
Man who threatened Salman Khan arrested from Karnataka
Man who threatened Salman Khan arrested from Karnataka

 

मुंबई

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है. मुंबई पुलिस के अनुसार, पाशा ने यह धमकी भरा मैसेज प्रसिद्धि पाने के लिए किया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले गुरुवार को बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी वर्ली स्थित मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई थी. इस संदेश में "मैं सिकंदर हूं" के गीतकार का ज़िक्र किया गया था और कथित तौर पर गैंग की ओर से खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि जिस नंबर से यह धमकी भेजी गई वह वेंकटेश नारायण का है. मुंबई पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कर्नाटक पहुंची. पुलिस ने वेंकटेश का फोन चेक किया गया तो पता लगा वह एक साधारण फोन का इस्तेमाल करता है, जिसमें व्हाट्सएप इंस्टॉल नहीं है.

जांच में पता चला कि कर्नाटक के रायचूर जिले में सोहेल पाशा ने एक बाजार में घूमते हुए वेंकटेश नारायण से कॉल करने के लिए उसका मोबाइल मांगा था. पाशा ने ओटीपी के जरिए वेंकटेश के व्हाट्सएप नंबर पर लॉगिन किया और फिर उसी नंबर से मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा संदेश भेजा था.. पुलिस ने आरोपी सोहेल पाशा को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि धमकी के मैसेज में बताया गया था कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है. धमकी के मैसेज में कहा गया था कि एक महीने के भीतर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा. उसकी हालत ऐसी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा कर दिखाएं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर की थी.