KL Rahul और आथिया शेट्टी ने अपनी बेटी के नाम का किया खुलासा, जानें क्‍या है मायने?

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-04-2025
KL Rahul and Athiya Shetty revealed the name of their daughter, know what it means?
KL Rahul and Athiya Shetty revealed the name of their daughter, know what it means?

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


फिल्म अभिनेत्री अथिया शेट्टी और उनके पति, क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है. दंपति ने शुक्रवार को के एल राहुल के 33वें जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक साझा पोस्ट में यह जानकारी दी. 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

क्या हैं मायने
 
दोनों ने पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें के एल राहुल इवारा को गोद में लिये हुए हैं और अथिया बच्ची की ओर देख रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ. इवारा - ईश्वर का उपहार. अथिया और राहुल 23 जनवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंध गए थे. उनकी बच्ची का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ. 
 
राहुल का धमाकेदार प्रदर्शन

वैसे, केएल राहुल के प्रदर्शन पर गौर करें तो आईपीएल 2025 में उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल ने मौजूदा आईपीएल के 5 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 238 रन बनाए। उनकी औसत 59.50 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 154.55 का रहा। राहुल का मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 93* रन रहा, जो उन्‍होंने आरसीबी के खिलाफ 10 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर बनाए थे।
वैसे, केएल राहुल ने आईपीएल करियर में अब तक कुल 137 मैच खेले, जिसमें चार शतक और 39 अर्धशतकों की मदद से 4921 रन बनाए। आईपीएल करियर में उनकी औसत 45.99 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 135.45 का रहा। राहुल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।