किसी का भाई किसी की जान का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सलमान खान की फिल्म ने कमाए 41.56 करोड़ रुपये

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 24-04-2023
किसी का भाई किसी की जान का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:  सलमान खान की फिल्म ने कमाए 41.56 करोड़ रुपये
किसी का भाई किसी की जान का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सलमान खान की फिल्म ने कमाए 41.56 करोड़ रुपये

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली 

सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हुई है. ओपनिंग में इसे बड़े पैमाने पर नकारात्मक कमेंट मिले थे और इसका पहले दिन का कलेक्शन मात्र 15.81 करोड़ रुपये था. मगर फिल्म ने जबर्दस्त उछाल लगाई है. इसके दूसरे दिन का कलेक्शन 25.75 करोड़ रुपये रहा. फिल्म ने दो दिन में 41.56 करोड़ रुपये की कमाई की है.
 
 शनिवार को इस फैमिली एंटरटेनर की हिंदी में कुल 27.05 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी. जाहिर है, ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे दिन बिक्री को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया.
 
किसी का भाई किसी की जान, अपनी अन्य ईद फिल्मों के बीच सलमान की पहले दिन की दूसरी सबसे कम ओपनिंग के तौर पर चिह्नित की गई. 2010 की फिल्म दबंग का ओपनिंग डे कलेक्शन सबसे कम (14.10 करोड़ रुपये) था, जबकि भारत का सबसे ज्यादा (42.30 करोड़ रुपये) था. बेशक, बाद में दबंग को हिट घोषित कर दिया गया, जबकि भारत अपेक्षित संख्या हासिल करने में विफल रही. ऐसे में सोमवार को यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान की यह नई फिल्म कमाई के लिहाज से कैसा प्रदर्शन करती है.
 
इस बीच सलमान खान ने फैन्स को धन्यवाद दिया है. इनकी वजह से किसी का भाई किसी की जान की सुपर संडे रही है. पलक तिवारी के सौतेले पिता अभिनव कोहली ने फिल्म की तारीफ की है.
 
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल हैं.
 
द इंडियन एक्सप्रेस की समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने लिखा है, तथ्य यह है कि किसी का भाई किसी की जान की क्रेडिट लाइन में कोई दूसरा नाम नहीं है. फिल्म में ​​​​भाईजान के रूप में सलमान खान ही छाए हुए हैं.