होली पर रिलीज होगी खेसारी लाल-रति पांडेय स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘रिश्ते’

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-03-2025
Khesari Lal-Rati Pandey starrer Bhojpuri film 'Rishte' will be released on Holi
Khesari Lal-Rati Pandey starrer Bhojpuri film 'Rishte' will be released on Holi

 

मुंबई. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री रति पांडेय की अपकमिंग फिल्म ‘रिश्ते’ की रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है. निर्माताओं ने बताया कि फिल्म होली के अवसर पर 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

होली के मौके पर एसआरके म्यूजिक के बैनर तले बनी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और टेलीविजन अभिनेत्री रति पांडेय स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रिश्ते’ 14 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के निर्माता शर्मिला आर. सिंह और रौशन सिंह ने जानकारी दी कि ‘रिश्ते’ को बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा, ताकि भोजपुरी दर्शकों के साथ-साथ हिंदी भाषी दर्शक भी इसका आनंद ले सकें. यह फिल्म सिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित की जाएगी.

रौशन सिंह ने कहा, “एसआरके म्यूजिक ने हमेशा दर्शकों को बेहतरीन फिल्म देने का प्रयास किया है. पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी हमने क्वालिटी कंटेंट पर जोर दिया है. 'रिश्ते' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि रिश्तों की गहराई को दिखाने वाली एक संवेदनशील कहानी है, जो दर्शकों को जोड़ने का काम करेगी. यह फिल्म दर्शकों को एक अलग अंदाज में रिश्तों की महत्ता का अहसास कराएगी.”

रौशन सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा मिले. 'रिश्ते' सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक कहानी है. हम दर्शकों को बड़े पर्दे पर कुछ नया और शानदार अनुभव देने के लिए उत्साहित हैं.

फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि फिल्म ‘रिश्ते’ केवल एक पारिवारिक ड्रामा नहीं, बल्कि रिश्तों की गहराइयों को छूने वाली एक भावनात्मक कहानी है. यह फिल्म दर्शकों को हंसाएगी, रुलाएगी और रिश्तों के महत्व को एक नए नजरिए से समझाएगी. सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों के लिए खास आकर्षण होगी.

प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में तैयार फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा कई दमदार कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इनमें आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पांडेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पांडेय भी शामिल हैं. फिल्म का संगीत भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप संगीतकारों में से एक ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी ने दिया है. फिल्म के डीओपी (कैमरा डायरेक्टर) बासु हैं.