बॉलीवुड में करवा चौथ की धूम : लाल साड़ी में दिखीं सेलेब्स

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 21-10-2024
Karva Chauth celebrated in Bollywood: Celebs seen in red saree
Karva Chauth celebrated in Bollywood: Celebs seen in red saree

 

आवाज द वाॅयस / मुंबई

करवा चौथ का त्योहार भारत में विवाहित महिलाओं के बीच विशेष महत्व रखता है, और यह पर्व बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी खूब धूमधाम से मनाया गया. इस साल भी बॉलीवुड के सितारों ने बड़े उत्साह के साथ करवा चौथ का व्रत रखा और अपने पतियों के लिए लंबी उम्र की कामना की. सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों को इस विशेष दिन को मनाते हुए देखा जा सकता है.

बी-टाउन की पत्नियां 

 बी-टाउन की पत्नियों ने करवा चौथ को बहुत प्यार और खुशी के साथ मनाया. सोशल मीडिया पर खूबसूरत पल शेयर किए. पारंपरिक परिधानों से लेकर दिल को छू लेने वाले कैप्शन तक, उनके जश्न ने दिन को रोशन कर दिया.

कैटरीना कैफ ने इस अवसर की शानदार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने प्यारी सी बेबी पिंक और गोल्डन साड़ी पहनी हुई थी. एक तस्वीर में वह विक्की कौशल की माँ से आशीर्वाद लेती हुई दिखाई दे रही थीं, जबकि दूसरी तस्वीर में विक्की और उनके माता-पिता के साथ एक प्यारा सा पारिवारिक पल कैद हुआ.

कीर्ति खरबंदा ने भी पति पुलकित सम्राट के साथ मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं. गोल्डन साड़ी पहने कीर्ति ने पुलकित के साथ पोज़ दिया.शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपने पति के साथ एक प्यारी सी सेल्फी पोस्ट की और उन्हें अपना "सूरज और चाँद" कहा.मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियार के साथ करवा चौथ मनाते हुए कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

परिणीति चोपड़ा ने मनाया पहला करवा चौथ

हाल ही में शादी के बंधन में बंधी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इस साल अपने पहले करवा चौथ को लेकर खासा उत्साहित दिखीं. परिणीति, जो फिलहाल मुंबई में रहती हैं, अपने पति और आप सांसद राघव चड्ढा के साथ इस त्योहार को मनाने के लिए दिल्ली पहुंचीं. परिणीति की यह पहली करवा चौथ थी. उन्होंने अपने पति के साथ इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

सोनम कपूर का खास करवा चौथ

अभिनेत्री सोनम कपूर भी इस त्योहार को मनाने के लिए उत्सुक रहीं. हालांकि सोनम व्रत नहीं रखतीं, लेकिन वह इस मौके पर पूरी तरह तैयार होती हैं. सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के नाम की मेहंदी अपनी कलाई पर लगाई.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में सोनम ने अपनी मेहंदी की झलक दिखाई, जिसमें एक कलाई पर आनंद का नाम और दूसरी पर बेटे वायु का नाम देखा जा सकता है। सोनम ने इस साल का त्योहार अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी मनाया.
 

शिल्पा शेट्टी का शानदार करवा चौथ समारोह

बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक शिल्पा शेट्टी भी करवा चौथ के त्योहार को लेकर काफी उत्साहित रहीं. शिल्पा ने मुंबई में सुनीता कपूर के घर आयोजित करवा चौथ समारोह में हिस्सा लिया. सुनीता कपूर का यह वार्षिक करवा चौथ समारोह बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के लिए हमेशा से खास रहा है.

इस बार भी शिल्पा के साथ मीरा कपूर, रीमा जैन, अंतरा मारवाह, नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और गीता बसरा जैसी मशहूर हस्तियां इस समारोह का हिस्सा बनीं.शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सभी महिलाओं को करवा चौथ की पूजा करते हुए देखा जा सकता है.

शिल्पा ने इस मौके पर एक शानदार लाल साड़ी पहनी थी, जिसे स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ सजाया गया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "हैप्पी करवा चौथ लेडीज! हमेशा इसे इतने शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए धन्यवाद @kapoor.sunita, लव यू."
 

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर अब्बास का खास जश्न

सोनाक्षी सिन्हा, जो हाल ही में अभिनेता  जहीर अब्बास के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं, ने भी अपना पहला करवा चौथ मनाया. इस मौके पर सोनाक्षी ने खूबसूरत पारंपरिक पोशाक पहनी और अपने पति के साथ इस पर्व को मनाया. खास बात यह रही कि जहीर ने भी सोनाक्षी के लिए व्रत रखा और दोनों ने एक-दूसरे के लिए लंबी उम्र की कामना की.
 

अन्य सितारों की भी रही शानदार उपस्थिति

करवा चौथ के इस पर्व पर कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी हिस्सा लिया. क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका रैना के साथ इस पर्व को मनाते हुए नजर आए. रवीना टंडन, महीप कपूर और भावना पांडे जैसी हस्तियां भी इस खास मौके पर सुनीता कपूर के घर आयोजित करवा चौथ समारोह में शामिल हुईं.

करवा चौथ के इस खास मौके पर बॉलीवुड की इन हस्तियों ने अपने-अपने अंदाज में इस पर्व को मनाया. जहां कुछ ने पारंपरिक तरीके से व्रत रखकर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की, वहीं कुछ ने इस अवसर पर परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर जश्न मनाया.

करवा चौथ का महत्व

करवा चौथ का यह व्रत खासतौर पर विवाहित महिलाओं के लिए होता है, जो अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जल व्रत रखती हैं. यह व्रत कार्तिक महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है. व्रत की शुरुआत भोर में सरगी नामक भोजन से होती है, जिसे महिलाएं सूर्योदय से पहले खाती हैं.

इसके बाद दिनभर बिना अन्न और जल ग्रहण किए व्रत रखा जाता है, और रात में चांद के दर्शन के बाद पति अपनी पत्नी को पानी पिलाकर व्रत तोड़ते हैं.बॉलीवुड के सितारे इस त्योहार को मनाने के लिए हर साल बड़ी धूमधाम से तैयार होते हैं, और यह उनके फैंस के लिए भी एक खास आकर्षण होता है.