चेन्नई
प्रसिद्ध फिल्म निर्मातामणिरत्नम ने शुक्रवार को सुपरस्टार कमल हासन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि आज भी सिनेमा को लेकर उनका जुनून पहले जैसा ही बना हुआ है.
कमल हासन और मणिरत्नम करीब 35 साल बाद एक साथ फिल्म'ठग लाइफ' में काम कर रहे हैं.इससे पहले दोनों ने 1987 की क्लासिक फिल्म‘नायकन’ में साथ काम किया था.'ठग लाइफ' कमल हासन की234 वीं फिल्म है.
मणिरत्नम ने फिल्म के पहले गीत ‘जिंगुचा’ के लॉन्च इवेंट में कहा,“कमल सर सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार ही नहीं, बल्कि सिनेमा के लिए आज भी उतने ही समर्पित हैं जितना पहले थे.वे मुख्यधारा और प्रयोगात्मक सिनेमा के बीच बेहतरीन संतुलन बनाना जानते हैं.उनका साथ मिलना एक सौभाग्य है, क्योंकि वो निर्देशक का 50 प्रतिशत बोझ खुद ही संभाल लेते हैं.”
उन्होंने आगे कहा,“कमल सर न केवल खुद का, बल्कि सेट पर मौजूद सभी कलाकारों का ख्याल रखते हैं.उन्हें देखकर आज भी लगता है कि उनमें वही ऊर्जा और समर्पण है, और वे कभी भी आसान रास्ता नहीं चुनते.”
रहमान की भावनात्मक प्रतिक्रिया
फिल्म का संगीतए. आर. रहमानने तैयार किया है.उन्होंने कहा कि जब भी वह कोई सीन स्कोर करते हैं, तो उन्हें ऐसा लगता है कि कमल हासन स्क्रीन से उन्हें देख रहे हैं और पूछ रहे हैं, “अब क्या करोगे?”
रहमान ने कहा,“'नायकन' कमल सर और मणि सर की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक थी.हालांकि 'ठग लाइफ' एक बिलकुल अलग फिल्म है, लेकिन उसमें भी उनके साथ काम करने का वही जादू है.मैं बीते चार महीनों से लगातार इस फिल्म की स्कोरिंग में लगा हूं.”
त्रिशा और सिलंबरासन की भावनाएं
फिल्म मेंत्रिशा कृष्णनऔरसिलंबरासन टीआरभी अहम भूमिकाओं में हैं.सिलंबरासन ने कहा,“कमल सर, मणि सर और रहमान सर—इन तीनों दिग्गजों के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है.शूटिंग के दौरान उनके सामने परफॉर्म करना एक चुनौती था, लेकिन वो हर कलाकार को सहज महसूस कराते हैं.”
त्रिशा ने कहा,“इन दोनों महान हस्तियों के आसपास एक अलग ही आभा होती है.लेकिन वे खुद ही उस दूरी को मिटा देते हैं और आपको परिवार जैसा महसूस कराते हैं.मैंने शायद किसी और निर्देशक के साथ इतनी तैयारी और रिहर्सल नहीं की, जितनी मणि सर और कमल सर के साथ की.”
उन्होंने कहा कि सेट पर किसी भी कलाकार के साथ पदानुक्रम जैसा कुछ महसूस नहीं होता.
“कमल सर एक बच्चे को भी बराबर सम्मान और मार्गदर्शन देते हैं.उनके साथ काम करना इसलिए खास है क्योंकि वे हर किसी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.”
फिल्म की रिलीज और टीम
'ठग लाइफ' का निर्माणरेड जायंट मूवीज़, राज कमल फ़िल्म्स इंटरनेशनल औरमद्रास टॉकीज़ ने मिलकर किया है.फिल्म में अशोक सेलवन, अभिरामी, नासर, जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सान्या मल्होत्रा औरअली फज़ल भी नजर आएंगे.
यह फिल्म5 जून 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.