जावेद अख्तर ने इस तरह मनाया अपना जन्मदिन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-01-2025
Javed Akhtar
Javed Akhtar

 

मुंबई

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने शुक्रवार को अपना 80वां जन्मदिन मनाया. निर्माता-निर्देशक फराह खान ने दिग्गज अभिनेता के साथ अपनी जन्मदिन पार्टी का एक वीडियो साझा किया, जिसमें दोनों एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली फराह ने इंस्टाग्राम पर जावेद अख्तर के जन्मदिन का वीडियो साझा किया और इसे कैप्शन दिया, ‘किसी भी कमरे में सबसे छोटे लड़के को 80वें जन्मदिन की शुभकामनाएं.’ उन्होंने आगे लिखा कि जावेद अख्तर निश्चित रूप से शबाना आजमी से बेहतर नृत्य करते हैं.

शेयर किए गए वीडियो में दोनों के बीच खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिली. वीडियो में शबाना और जावेद 1998 में आई शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्म श्डुप्लीकेटश् के गाने श्मेरे महबूब मेरे सनमश् पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ने गाने का हुक स्टेप भी फॉलो किया.

फराह खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ एक के बाद एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. कोरियोग्राफर ने हाल ही में अपने यूट्यूब चौनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह अर्चना पूरन सिंह के घर गईं और अर्चना के साथ उनके पति परमीत सेठी और बेटे आयुष्मान और आर्यमन के साथ मस्ती करती नजर आईं.

मजेदार बातचीत के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने फराह खान से पूछा कि उन्हें स्टार से मिला सबसे महंगा उपहार क्या है. इस पर निर्माता ने बताया कि शाहरुख खान हर फिल्म के बाद उन्हें एक कार गिफ्ट करते हैं. इंस्टाग्राम पर मुलाकात की झलकियां साझा करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘हमने फराह की इच्छा पूरी कर दी.’

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए फराह खान ने खुलासा किया कि शाहरुख खान के साथ काम करना अब काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है. उन्होंने कहा कि जब भी वह किसी गाने पर काम करती हैं तो दबाव दोगुना हो जाता है, क्योंकि उन्होंने साथ मिलकर कई बेहतरीन गाने बनाये हैं. शाहरुख खान और फराह खान ने ‘ओम शांति ओम’, ‘मैं हूं ना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया है.