आवाज द वाॅयस/नई दिल्ली
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला उनके बांद्रा स्थित घर में करीब 2:30 बजे हुआ.पुलिस ने यह भी कहा कि हमलावर शायद अभिनेता के घर के अंदर ही मौजूद था, क्योंकि हमले से दो घंटे पहले के सीसीटीवी फुटेज में किसी अपरिचित व्यक्ति को उनके हाउसिंग सोसाइटी में घुसते हुए नहीं देखा गया.
पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान के अलावा उनकी टीम की एक महिला सदस्य भी घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.
स्थानीय पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सुबह करीब 3 बजे हमें सूचना मिली कि सैफ अली खान पर उनके घर में हमला हुआ है.सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है." पुलिस सूत्रों के अनुसार, सैफ के घर में एक नली है जो उनके बेडरूम में खुलती है, और संभावना है कि हमलावर ने उसी रास्ते से घर में घुसपैठ की.
इसके अलावा, पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ अलग-अलग टीमों का गठन किया है.पुलिस को संदेह है कि हमलावर सैफ की सोसायटी के अंदर था.सोसायटी में चल रहे मरम्मत कार्य में शामिल मजदूरों से भी पुलिस ने पूछताछ की है.पुलिस ने सैफ अली खान के पांच कर्मचारियों से भी जानकारी जुटाई है.
सोसायटी के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उसने किसी अपरिचित व्यक्ति को सोसायटी में घुसते हुए नहीं देखा. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सभी सबूत एकत्र किए. पुलिस ने इस मामले में और जांच की प्रक्रिया जारी रखी है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हमलावर का उद्देश्य सिर्फ हमला था या डकैती का प्रयास भी किया गया था.