शिकारा की सैर करती दिखीं Hina khan, एक्ट्रेस ने कश्मीर में किया Enjoy

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 20-04-2025
Hina Khan was seen riding a Shikara, the actress enjoyed in Kashmir
Hina Khan was seen riding a Shikara, the actress enjoyed in Kashmir

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


कैंसर से जंग के बीच अभिनेत्री हिना खान कुछ समय के लिए अपने गृहनगर कश्मीर चली गई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कश्मीर यात्रा के बारे में फैंस को जानकारी दी. उन्होंने कुछ फोटोज शेयर कीं जिनमें कश्मीर की खूबसूरती को दिखाने का पुरजोर प्रयास किया है. 
 
हिना खान कश्मीर की मशहूर झील में शिकारा की सैर भी की. उन्होंने इसकी फोटो शेयर की. हिना ने नाव पर प्राणायाम करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया. अगली तस्वीर में अभिनेत्री कश्मीर की घाटी में सूर्यास्त का आनंद लेते हुए दिखाई दीं. हिना ने अपने पोस्ट में लिखा, "डल में मछली पकड़ने की एक छोटी सी सैर से लेकर सड़क यात्राएं, खूबसूरत सूर्यास्त, पारंपरिक बाजार में जाना काफी अच्छा रहा." इससे पहले हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कश्मीर की शांत सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. क्लिप में वह कार की खिड़की से हाथ बाहर निकालती नजर आ रही थीं। उनके हाथ पर आधे चांद के आकार का टैटू भी दिखाई दे रहा था.
 
 
 
 
 
ब्रेकफास्ट, शॉपिंग करती दिखीं एक्ट्रेस

इसके अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर सड़क के किनारे ‘कश्मीर' नाम के कटआउट के सामने एक पोज दिया जिसमें वह दिल बनाकर पोज देती हुई नजर आईं. अगली तस्वीर में अभिनेत्री ने ब्रेकफास्ट, शॉपिंग और कश्मीर की खूबसूरत वादियों के नजारे दिखाए. हिना खान ने कुछ दिनों पहले कश्मीर की घाटी से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह काफी आकर्षक लग रही थीं. फैंस को भी हिना खान का यह वीडियो काफी पसंद आया. वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस ने लिखा, 'कश्मीर में आपका स्वागत है.'
 
 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 

बता दें कि हिना खान टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से उन्हें प्रसिद्धि हासिल हुई. घर-घर में लोग उनके किरदार को जानने लगे. इस शो की सफलता ने हिना खान को टीवी की टॉप मोस्ट अभिनेत्रियों की कतार में खड़ा कर दिया. आज भी लोग हिना खान को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में निभाए गए किरदार के लिए जानते हैं.