Happy birthday Lata Mangeshkar: लीजेंडरी सिंगर को भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 29-09-2024
Happy birthday Lata Mangeshkar: Legendary singer Lata Mangeshkar also had to face rejection
Happy birthday Lata Mangeshkar: Legendary singer Lata Mangeshkar also had to face rejection

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर अपनी जादुई आवाज से किसी भी गानों को हिट करा देती थीं. आज इस दुनिया में लता जी नहीं हैं, लेकिन उनके जरिए गाए गए नगमें आज भी हमारे दिलों पर राज करते हैं. आज 28 सितंबर को लता मंशेकर की बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाती है. 
 
लता मंगेशकर की आवाज़ भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के लोगों को एकजुट करने वाले तत्वों में से एक थी. आठ दशकों के करियर में भारतीय संगीत उद्योग में उनके योगदान ने उन्हें "क्वीन ऑफ़ मेलोडी", "नाइटिंगेल ऑफ़ इंडिया" और "वॉयस ऑफ़ द मिलेनियम" जैसी सम्मानजनक उपाधियाँ दिलाईं.
 
लेकिन क्या आप जानते हैं किलीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. जी हाँ ठीक सुना आपने,  लता मंगेशकर को एक बार उनकी पतली आवाज की वजह से मशहूर निर्देशक ने रिजेक्टर कर दिया था. 
 
लता मंगेशकर का रुतबा बतौर सिंगर फिल्म इंडस्ट्री में काफी ऊंचा रहा है. लेकिन ये सच्चाई भी किसी से छिपी नहीं है कि इस दिग्गज गायिका को भी काफी संघर्ष से गुजरना पड़ा था. दरअसल यह मामला ट्रेजेडी किंग यानी दिलीप कुमार की फिल्म शहीद से जुड़ा है, जिसका डायरेक्शन एस मुखर्जी ने किया था.
 
उन्होंने इस मूवी की एक गीत के लिए लता मंगेशकर का ऑडिशन लिया था. गायिका की आवाज को सुनकर मुखर्जी साहब को कुछ अच्छा सा नहीं लगा और उन्होंने कहा कि इनकी आवाज काफी पतली है और मेरी फिल्म के गाने के आधार पर ये सही नहीं है. इस तरह से उन्होंने लता मंगेशकर को रिजेक्ट कर दिया था. 
 
हालांकि, बाद में दिलीप साहब ने खुद लता मंगेशकर की आवाज को सुना और उनको एक बड़ी सलाह दी. चूंकि लता मराठी मूल की थीं तो उनकी वॉइस में मराठी टोन मौजूद रहता था. इसलिए दिलीप कुमार उन्होंने उर्दू के शब्दों का ज्ञान लेने की एडवाइस ताकि उनकी गायकी के शब्दों में सुधार हो सके. इसके बाद लता ने काफी कड़ी मेहनत के बाद उर्दू सीखी और फिर वह हिंदी सिनेमा के इतिहास की सुरों की कोकिला बन गई थीं.
 
बतौर गायिका लता मंगेशकर को इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर भी माना जाता है. अपने सिंगिंग करियर में उन्होंने 14 अलग-अलग भाषाओं में लगभग 50 हजार से ज्यादा गीतों को गाया था. अपनी मधुर आवाजा से उनके अधिकतर गाने सदाबहार बन गए. कमाल की बात ये है कि सिनेमा के ब्लैक एंड व्हाइट जमाने से लेकर रंगीन स्क्रीन तक लता मंगेशकर एक बेहतरीन सिंगर के तौर पर एक्टिव रहीं.