आवाज द वॉयस/ मुंबई
मुंबई में हुए GQ Men of the Year 2024 इवेंट ने सितारों के ग्लैमर और फैशन का मेला लगा दिया. इस खास मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अपने बेहतरीन अंदाज और स्टाइलिश लुक्स में नजर आए. हर सेलेब्रिटी ने अपने अनोखे फैशन सेंस से इवेंट की शोभा बढ़ाई. आइए जानते हैं किसने कौन सा आउटफिट चुना और कौन कैसे दिखा.
तृप्ति डिमरी
भूलभुलैया 3 की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने ऑफ व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड प्रिंसेस गाउन पहनकर सबका दिल जीत लिया. उनकी खूबसूरती और ग्रेस ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया..
श्रद्धा कपूर
‘स्त्री’ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनी, जो अपर थाइस तक थी. उनके इस लुक ने उनकी टोंड लेग्स को हाइलाइट किया. उनका यह सेक्सी और बोल्ड अंदाज काफी चर्चा में रहा.
शालिनी पासी
‘फेबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ फेम शालिनी पासी ने ब्लैक हॉल्टर नेक फ्लोरलेंथ गाउन पहना। यह गाउन स्पार्कली-शाइनी और शिमरी टच के साथ बहुत आकर्षक लग रहा था.
मौनी रॉय
मौनी रॉय ने बेज और गोल्डन ड्रेस में अपनी रॉयल एंट्री की. उनकी ड्रेस में थाई-हाई स्लिट था, जो बेहद ग्लैमरस और उनकी स्किन टोन को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.
करिश्मा तन्ना
करिश्मा ने ब्लैक लूज़ पैंट, फिटेड ब्लैक वेस्ट, व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई के साथ एक पावरफुल लुक चुना. उनका हैवी शोल्डर पैड वाला ब्लैक ब्लेज़र इस लुक को और खास बना रहा था.
रिद्धि डोगरा
गोल्डन शॉर्ट्स में रिद्धि डोगरा ने इवेंट में अपनी स्टाइल का जलवा दिखाया. उनका यह गोल्डन लुक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस था.
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने ब्लैक टक्सीडो पहना. उनके कोट की रफ हेमलाइन उन्हें रेड कार्पेट पर एक अलग पहचान दे रही थी.
विक्की कौशल
विक्की कौशल ने स्मार्ट ब्लैक टक्सीडो के साथ एक सिम्पल लेकिन प्रभावशाली लुक अपनाया. सिल्वर ब्रोच और ब्लैक सनग्लास ने उनके लुक को और निखार दिया.
कार्तिक आर्यन
‘रूह बाबा’ कार्तिक आर्यन ने व्हाइट सूट और प्रिंटेड फ्रिल्स वाली स्ट्राइप्ड शर्ट पहनी. उनका यह एलिगेंट और क्लासी अंदाज खूब पसंद किया गया.
वरुण धवन
वरुण धवन ने ब्लू वेलवेट ब्लेजर, ब्लैक पैंट और ब्लू शर्ट पहनी. उनका यह लुक हैंडसम और परफेक्ट था. उन्हें इवेंट में 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी मिला.
जॉर्जिया एंड्रियानी
अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने ब्लैक ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप पहनकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
नोरा फतेही
नोरा फतेही ने ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी और अपनी खूबसूरती से इवेंट को रोशन कर दिया.
अनुष्का सेन
अनुष्का सेन ने ब्लैक आउटफिट में अपने मिडरिफ को फ्लॉन्ट किया. उनका यह सिम्पल लेकिन बोल्ड लुक काफी आकर्षक था.
राजकुमार राव और पत्रलेखा
राजकुमार राव अपनी वाइफ पत्रलेखा के साथ पहुंचे। जहां राजकुमार ने ब्लैक पैंट-कोट पहना, वहीं पत्रलेखा ने ग्रे शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में सबका ध्यान खींचा.GQ Men of the Year 2024 का यह इवेंट बॉलीवुड की स्टाइल और ग्लैमर का परफेक्ट संगम रहा.(फोटो साभार मायापुरी)