Ganesh Chaturthi 2024: मुस्लिम सितारों के दिल में विराजते हैं बप्पा, धूमधाम से मनाते हैं गणेश चतुर्थी

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 11-09-2024
Ganesh Chaturthi 2024: Bappa resides in the hearts of Muslim stars, they celebrate Ganesh Chaturthi with great pomp
Ganesh Chaturthi 2024: Bappa resides in the hearts of Muslim stars, they celebrate Ganesh Chaturthi with great pomp

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारे घर में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. जैसे कि सब जानते हैं कि यह एक हिंदू त्योहार है लेकिन इंडस्ट्री में बहुत से सितारे ऐसे हैं जो मुस्लिम होने के बावजूद गणेश चतुर्थी के त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. ये सभी सितारे भारत के विविध सामाजिक ताने-बाने में क्रॉस-कल्चरल और अंतरधार्मिक सद्भाव की व्यापक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं. इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर टीवी की हिना खान तक शामिल हैं चलिए आज उन्हीं सितारों पर नजर डालते हैं.

यह अंतरधार्मिक सद्भाव का प्रतीक है. हमारे देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन आदि कई धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं. सभी अपने अपने धर्म को लेकर ईश्वर में विश्वास रखते हैं और उनकी आराधना करते हैं. यही भारत की एकता और सद्भाव का प्रतीक है. 
 
सलमान खान

ये बात तो सब जानते हैं कि सलमान खान व उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा हर साल अपने घर में बप्पा को लेकर आते हैं और धूमधाम से इस त्योहार को मनाते हैं. खान परिवार का शायद ही कोई सदस्य ऐसा होगा जो इस फेस्टिवल में शामिल नहीं रहता.
 
शबाना आजमी

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी अपने घर में हमेशा गणेश चतुर्थी मनाने की बात करती हैं जैसे वे ईद मनाते हैं. मशहूर कलाकार ने बचपन में त्योहार का आनंद उठाने को याद किया और बताया कि कैसे उनके पिता, प्रतिष्ठित कवि कैफ़ी आज़मी ने बचपन से ही उनमें और भाई-छायाकार-फिल्म निर्माता बाबा आज़मी में सबसे धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को विकसित किया था.
 
शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान भी हर हिंदू त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. अभिनेता अपने परिवार को और बच्चों समेत ये उत्सव मनाते हैं. वह गणपति बप्पा में बहुत विश्वास रखते हैं और हर साल अपने घर पर उनकी मूर्ति स्थापित करते हैं.
 
सैफ अली खान

सैफ अली खान भले ही मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने करीना कपूर से शादी की है. इसीलिए हर साल वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं. पिछले साल परिवार समेत पूजा करते हुए उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं.
 
सारा अली खान

सारा अली खान भी हिंदू धर्म में बहुत विश्वास रखती हैं. वह अक्सर केदारनाथ, अमरनाथ और महाकाल आदि मंदिरों में दर्शन के लिए जाती रहती हैं. अभिनेत्री गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाती हैं. उन्होंने कई बार इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं. 
 
हिना खान

टीवी की चहेती एक्ट्रेस हिना खान होली दिवाली की तरह हर साल गणेश चतुर्थी भी मनाती हैं. इन वजहों से वह कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं हालांकि हिना खान को कोई फर्क नहीं पड़ता वह तो हर त्योहार धूमधाम से मनाती हैं.
 
सोहा अली खान

कुणाल खेमू और सोहा अली खान भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ एक गणपति मंदिर दर्शन का एक वीडियो साझा किया है.