श्रीनगर में पहली रेड कार्पेट फिल्म स्क्रीनिंग: इमरान हाशमी ने 'ग्राउंड जीरो' को बताया प्रतीकात्मक क्षण

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-04-2025
First red carpet film screening in Srinagar: Emraan Hashmi calls 'Ground Zero' a symbolic moment
First red carpet film screening in Srinagar: Emraan Hashmi calls 'Ground Zero' a symbolic moment

 

श्रीनगर

अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी आगामी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ के रेड कार्पेट प्रीमियर को श्रीनगर में "एक बेहद प्रतीकात्मक और महत्वपूर्ण क्षण" बताया. इस ऐतिहासिक प्रीमियर के साथ श्रीनगर में 38 वर्षों बाद किसी फिल्म का रेड कार्पेट प्रीमियर आयोजित किया गया.

फिल्म के निर्देशक तेजस देओस्कर के साथ हाशमी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “श्रीनगर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां का मौसम मुंबई से भी बेहतर है. यह पल इस क्षेत्र और यहां के लोगों के लिए बहुत मायने रखता है. यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने के लिए सही मंच की जरूरत है.”

imran

एक सच्ची कहानी पर आधारित थ्रिलर

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बहादुर अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 2001 के संसद हमले और 2002 के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ने का नेतृत्व किया था. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.

इमरान हाशमी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,“#ग्राउंडजीरो टचडाउन: श्रीनगर में 38 साल बाद पहली रेड कार्पेट स्क्रीनिंग, BSF सैनिकों और अधिकारियों को समर्पित यह एक खास पल है.”

स्थानीय प्रतिभा को मिला मंच

हाशमी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कई स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया. उन्होंने कहा, “यहां के कलाकार बेहद प्रतिभाशाली हैं. हमने कई स्थानीय लोगों को फिल्म में शामिल किया और उनका योगदान काफी अहम रहा.”

हाशमी का बदला अंदाज

बीएसएफ अधिकारी की गंभीर भूमिका निभाने वाले इमरान हाशमी से जब पूछा गया कि यह किरदार उनकी रोमांटिक इमेज से कितना अलग है, तो उन्होंने कहा, “यह रोल मेरी पिछली फिल्मों, खासकर 'टाइगर 3' जैसी एक्शन फिल्मों से बिल्कुल अलग है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसमें एक असली मिशन की गहराई है.”

imran

बीएसएफ जवानों को समर्पित प्रीमियर

फिल्म के प्रीमियर में BSF के जवानों और फिल्म की पूरी टीम ने रेड कार्पेट पर शिरकत की. यह विशेष स्क्रीनिंग BSF के सम्मान में आयोजित की गई थी और इसमें जवानों के साथ-साथ कलाकारों और क्रू ने भी भाग लिया.

‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.